पद से हटाये जाने को नगर अध्यक्ष ने दी चुनौती
पद से हटाये जाने को नगर अध्यक्ष ने दी चुनौती प्रतिनिधि, किशनगंजनिर्वाचित नगर अध्यक्ष को पद से हटाना जिला अध्यक्ष के अधिकार क्षेत्र में नहीं है. सिर्फ प्रदेश अध्यक्ष नगर अध्यक्ष को पद से हटा सकते हैं. भाजपा प्रदेश नेतृत्व के द्वारा मुझे नगर अध्यक्ष पद से हटाने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है. […]
पद से हटाये जाने को नगर अध्यक्ष ने दी चुनौती प्रतिनिधि, किशनगंजनिर्वाचित नगर अध्यक्ष को पद से हटाना जिला अध्यक्ष के अधिकार क्षेत्र में नहीं है. सिर्फ प्रदेश अध्यक्ष नगर अध्यक्ष को पद से हटा सकते हैं. भाजपा प्रदेश नेतृत्व के द्वारा मुझे नगर अध्यक्ष पद से हटाने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है. उक्त बातें भाजपा नगर अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने कही. बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि मैंने कोई पार्टी विरोधी कार्य नहीं किया है, बल्कि जिलाध्यक्ष स्वयं पार्टी विरोधी कार्य में लिप्त रहे हैं. जिलाध्यक्ष अभिनव मोदी ने लोकसभा चुनाव में पार्टी विरोधी कार्य करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतर कर भाजपा प्रत्याशी का विरोध किया था. अभिनव इससे पहले भी कई बार भाजपा प्रत्याशियों का विरोध कर चुके हैं. ज्ञात हो कि मंगलवार को भाजपा जिलाध्यक्ष ने पार्टी विरोधी कार्य करने का आरोप लगाते हुए भाजपा नगर अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता का पार्टी से निष्कासित करने का प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए रतीराम स्वर्णकार को कार्यवाहक नगर अध्यक्ष बनाने की घोषणा की थी.