पूर्व पार्षद के विरुद्ध प्राथमिकी

जोगबनी: नगर पंचायत के वार्ड संख्या 18 की नगर पार्षद फरजाना खातून के विरुद्ध साक्ष्य छिपाने का मामला कांड संख्या 115/13 दर्ज किया गया है. सनद रहे कि विगत नपं चुनाव में फरजाना खातून ने वार्ड संख्या 18 से जीत दर्ज की थी. साक्ष्य छिपाने का आवेदन उनके प्रतिद्वंद्वी रहे दिलीप साह ने डीएम अररिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2013 3:01 AM

जोगबनी: नगर पंचायत के वार्ड संख्या 18 की नगर पार्षद फरजाना खातून के विरुद्ध साक्ष्य छिपाने का मामला कांड संख्या 115/13 दर्ज किया गया है. सनद रहे कि विगत नपं चुनाव में फरजाना खातून ने वार्ड संख्या 18 से जीत दर्ज की थी. साक्ष्य छिपाने का आवेदन उनके प्रतिद्वंद्वी रहे दिलीप साह ने डीएम अररिया सहित चुनाव आयोग को देकर जांच की मांग की थी. जांच के उपरांत लगाये गये आरोप को सही पाया गया है. इसके साथ ही साक्ष्य छिपाने के आरोप में उनकी सदस्यता को खत्म करते हुए पुन: चुनाव कराने की घोषणा कर दी गयी है.

क्या था आरोप

चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में कोई भी व्यक्ति 2008 के बाद तीसरे बच्चे होने पर चुनाव नहीं लड़ सकता है. जबकि फरजाना खातून ने 2008 के बाद अपने तीसरे बच्चे को जन्म दिया. जांच के बाद इस बात की पुष्टि हुई.

Next Article

Exit mobile version