केरल की मिसाल बिहार में कायम करें

किशनगंज: बहादुरगंज स्थित रसल हाइस्कूल परिसर में आइयूएमएल द्वारा आयोजित मिल्ली बेदारी को संबोधित करते हुए विदेश राज्य मंत्री सह इंडियन यूनियन मुसलिम लीग (आइयूएमएल) के राष्ट्रीय अध्यक्ष इ अहमद ने कहा हम देश की एकता को बनाये रखने में विश्वास रखते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में केरल की मिसाल कायम करें. उन्होंने उदाहरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2013 3:03 AM

किशनगंज: बहादुरगंज स्थित रसल हाइस्कूल परिसर में आइयूएमएल द्वारा आयोजित मिल्ली बेदारी को संबोधित करते हुए विदेश राज्य मंत्री सह इंडियन यूनियन मुसलिम लीग (आइयूएमएल) के राष्ट्रीय अध्यक्ष इ अहमद ने कहा हम देश की एकता को बनाये रखने में विश्वास रखते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में केरल की मिसाल कायम करें.

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि केरल में मात्र 24 प्रतिशत मुसलिम आबादी है इसके बावजूद आइयूएमएल के 20 विधायक, दो एमपी और एक राज्यसभा सांसद हैं. केरल सरकार में पांच मुसलिम लीग के मंत्री शामिल हैं. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की हुकूमत के लिए धर्मनिरपेक्ष ऑक्सीजन है. इस ऑक्सीजन को आइयूएमएल पहुंचाता है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को पीएम उम्मीदवार के तौर पर खड़ा किया है, जो देश हित के लिए सुखद नहीं है. इसे रोकने के लिए सभी धर्मनिरपेक्ष पार्टियों को एकजुट होना होगा. उन्होंने माना कि धर्मनिरपेक्ष ताकतों में विभाजन है. इस विभाजन को टालना है और एकजुट होकर सांप्रदायिक शक्तियों से मजबूती के साथ लड़ना है.

Next Article

Exit mobile version