युवा कांग्रेस ने किया बुजुर्गों का सम्मान

युवा कांग्रेस ने किया बुजुर्गों का सम्मान फोटो:7- बुजुर्गों को सम्मानित करते युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रतिनिधि, अररिया युवा कांग्रेस अररिया द्वारा बुजुर्गों का सम्मान युवाओं का स्वाभिमान कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम गुरुवार को कांग्रेस कार्यालय गांधी आश्रम में किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में युवा कांग्रेस के प्रदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 7:09 PM

युवा कांग्रेस ने किया बुजुर्गों का सम्मान फोटो:7- बुजुर्गों को सम्मानित करते युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रतिनिधि, अररिया युवा कांग्रेस अररिया द्वारा बुजुर्गों का सम्मान युवाओं का स्वाभिमान कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम गुरुवार को कांग्रेस कार्यालय गांधी आश्रम में किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुमार आशिष व विशिष्ट अतिथि के रूप में सुपौल लोक सभा अध्यक्ष विनोद कुमार उपस्थित थे. कार्यक्रम में जिले के 10 बुजुर्ग कांग्रेसियों को शॉल-टोपी व माला पहना कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष नाजिश हलीम ने किया. इस मौके पर मो ताहा ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास बहुत पुराना है. प्रदेश युवा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमार आशिष ने कहा कि हमलोगों ने निर्णय लिया है कि पूरे प्रदेश में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर बुजुर्ग कांग्रेस जनों को सम्मानित करेंगे. यह 12 वां जिला है जहां यह कार्यक्रम किया गया है. इस मौके पर डॉ सदरे आलम, शंकर प्रसाद साह, अब्दुस सलाम, आबिद हुसैन अंसारी, शशि भूषण झा, नूर आलम टीपू, अखलाकुर्रहमान, इरशादुर्रहमान, हाजी जफरुल हसन, करण कुमार पप्पू, पवन कश्यप सहित अन्य उपस्थित थे. मंच संचालन इजहार साबरी आरजू ने किया.

Next Article

Exit mobile version