मिलादुन्नबी पर निकाला गया जुलूस
मिलादुन्नबी पर निकाला गया जुलूस प्रतिनिधि, सिकटी मोहम्मद साहब के जन्म दिन ईद-ए-मिलादुन्नबी के अवसर पर गुरुवार को मदरसा जामिया रिजविया फरीदीया वरकतुल्लाह उलूम रजानगर बरदाहा द्वारा एक जुलूस निकाला गया. जुलूस का नेतृत्व सदर मौलाना अहमद रजा ने किया. मौके पर जेरे सदर ने बताया कि मोहम्मद साबह के जन्म दिन के मुबारक अवसर […]
मिलादुन्नबी पर निकाला गया जुलूस प्रतिनिधि, सिकटी मोहम्मद साहब के जन्म दिन ईद-ए-मिलादुन्नबी के अवसर पर गुरुवार को मदरसा जामिया रिजविया फरीदीया वरकतुल्लाह उलूम रजानगर बरदाहा द्वारा एक जुलूस निकाला गया. जुलूस का नेतृत्व सदर मौलाना अहमद रजा ने किया. मौके पर जेरे सदर ने बताया कि मोहम्मद साबह के जन्म दिन के मुबारक अवसर मिलादुन्नबी भाईचारे व अमन का पैगाम लेकर आता है. जो हमें आपस में भाईचारा व शांति का पैगाम देता है. हमें साथ मिल कर समाज में जीने का संदेश देता है. जुलूस में मो करीमुल्ला, मो मजुर, नबीहसन, नवीजान, मो ताजुद्दीन, अब्दुर्रहमान सहित दर्जनों लोग शामिल थे.