गिरफ्तारी से पुलिसकर्मियों में खुशी

मिली सफलता : भरगामा के थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार को बौआ राय ने मारी थी गोली अररिया : भरगामा थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार का हत्यारोपी मधेपुरा जिला में गिरफ्तार हो गया. इस सूचना पर न सिर्फ जिले के तमाम पुलिस पदाधिकारी व उनके बैच मेट में खुशी की लहर छा गयी. 14 जुलाई 2015 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2015 2:59 AM
मिली सफलता : भरगामा के थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार को बौआ राय ने मारी थी गोली
अररिया : भरगामा थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार का हत्यारोपी मधेपुरा जिला में गिरफ्तार हो गया. इस सूचना पर न सिर्फ जिले के तमाम पुलिस पदाधिकारी व उनके बैच मेट में खुशी की लहर छा गयी. 14 जुलाई 2015 को अपराधियों पर दबिश डालने के दौरान अपराधियों ने दारोगा प्रवीण कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी थी. मौके पर दो अपराधी गिरफ्तार हुआ था. इस घटना को लेकर प्रवीण के बैच मेट में काफी आक्रोश था.
रानीगंज के तत्कालीन थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने मौके पर अपराधी पंचानंद दास व मुन्ना राय को देशी कट्टा के साथ दबोचा था. शहीद दारोगा प्रवीण कुमार के पिता दयानंद सिंह व अन्य परिजनों ने तत्कालीन एसपी विजय कुमार वर्मा पर टेंशन देकर काम लेने सहित को हादसा का कारण करार दिया था. घटना के बाद उस समय पुलिस महकमा में आक्रोश था.
आक्रोश की वजह को लेकर उस समय चर्चा का बाजार गर्म था, जब हत्यारोपी बौआ राय की गिरफ्तारी की सूचना मिली तो उनके बैच मेट में खुशी की लहर दौड़ गयी. नाम नहीं छापने की शर्त पर प्रवीण के एक साथी ने बताया कि यदि बौआ राय का शव बरामद होता तो ज्यादा खुशी होती.
कहते हैं एसपी
एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने इस बाबत बताया कि कानून अपना काम करती है. बौआ राय को अररिया पुलिस रिमांड पर लेगी. इसको ले न्यायालय में प्रोडक्शन वारंट के लिए प्रे किया जायेगा. फिर जो अग्रेतर कार्रवाई नियमानुसार होना है उसे किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version