नसबंदी कराने वाले लाभार्थी पुरस्कृत

नसबंदी कराने वाले लाभार्थी पुरस्कृत फोटो:5-नशबंदी कराने वाले युवक को दिया गया स्मार्ट फोन.प्रतिनिधि, फारबिसगंज जनसंख्या नियंत्रण की दिशा में सरकार द्वारा सरकारी अस्पतालों में चलाये जा रहे परिवार नियोजन ऑपरेशन की दिशा में फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल जिला के अन्य अस्पतालों से सबसे आगे होता दिख रहा है. सरकार द्वारा निर्धारित टारगेट को भी अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2015 6:45 PM

नसबंदी कराने वाले लाभार्थी पुरस्कृत फोटो:5-नशबंदी कराने वाले युवक को दिया गया स्मार्ट फोन.प्रतिनिधि, फारबिसगंज जनसंख्या नियंत्रण की दिशा में सरकार द्वारा सरकारी अस्पतालों में चलाये जा रहे परिवार नियोजन ऑपरेशन की दिशा में फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल जिला के अन्य अस्पतालों से सबसे आगे होता दिख रहा है. सरकार द्वारा निर्धारित टारगेट को भी अस्पताल ने अपने सर्जन चिकित्सकों के सहयोग से पार कर लिया है. अस्पताल प्रबंधक विकास आनंद ने इस संदर्भ में पूछे जाने पर बताया है कि इन दिनों अस्पताल में न केवल महिलाएं बंध्याकरण कराने आ रही हैं बल्कि पुरुष नसबंदी भी किया जा रहा है. अपनी स्वेच्छा से नसबंदी कराने वाले ढोलबज्जा निवासी देवेंद्र राम को अस्पताल प्रबंधन के द्वारा न केवल उसे प्रोत्साहन राशि दिया गया बल्कि उन्हें उपहार स्वरूप एक स्मार्ट मोबाइल भी प्रदान किया गया. उन्होंने बताया कि पुरुष नसबंदी कराने वाले सभी लाभार्थी को अस्पताल प्रबंधन प्रोत्साहन राशि के अलावा एक स्मार्ट मोबाइल फोन उपहार के रूप में देगी. इस अवसर पर आशा मोटिवेटर सविता देवी, अस्पताल प्रभारी डॉ विजय कुमार, डॉ अजय कुमार, अविनाश कुमार व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version