असमाजिक तत्वों ने चाय की दुकान में लगायी आग

असमाजिक तत्वों ने चाय की दुकान में लगायी आगकिशनगंज. स्थानीय सदर अस्पताल के मुख्य द्वार पर स्थित चाय-नास्ते की दुकान को शुक्रवार देर रात्रि असामाजिक लोगों द्वारा आग के हवाले कर दिये जाने से पूरे शहर में सनसनी फैल गयी. हालांकि आग की ऊंची लपटों को देख सदर अस्पताल के सफाई कर्मियों व होम गार्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2015 7:17 PM

असमाजिक तत्वों ने चाय की दुकान में लगायी आगकिशनगंज. स्थानीय सदर अस्पताल के मुख्य द्वार पर स्थित चाय-नास्ते की दुकान को शुक्रवार देर रात्रि असामाजिक लोगों द्वारा आग के हवाले कर दिये जाने से पूरे शहर में सनसनी फैल गयी. हालांकि आग की ऊंची लपटों को देख सदर अस्पताल के सफाई कर्मियों व होम गार्ड के जवानों ने आग पर निजी प्रयासों द्वारा काबू प्राप्त करने का अथक प्रयास किया परंतु वे दुकान को बचा न सके. पीड़ित दुकानदार लाल चंद ने बताया कि इससे पूर्व भी तीन बार उनकी दुकान को असामाजिक तत्वों द्वारा आग के हवाले कर दिया गया था. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों के सामूहिक प्रयास के द्वारा कई कीमती सामानों को, तो बचा लिया गया परंतु दुकान आग की भेंट चढ़ गयी. इस मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से मामले की जांच करने व दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिये जाने की मांग की.

Next Article

Exit mobile version