एसएचजी समूह के बीच दस-दस हजार रुपये वितरित
एसएचजी समूह के बीच दस-दस हजार रुपये वितरितफोटो:12- राशि वितरण के मौके पर उपस्थित मुख्य पार्षद व अन्य प्रतिनिधि, अररिया नगर परिषद कार्यालय में शनिवार को एनयूएलएम कार्यक्रम के तहत नौ स्वयं सहायता समूहों के बीच 90 हजार रुपये की राशि का वितरण किया गया. यह राशि नगर परिषद की मुख्य पार्षद अफसाना परवीन व […]
एसएचजी समूह के बीच दस-दस हजार रुपये वितरितफोटो:12- राशि वितरण के मौके पर उपस्थित मुख्य पार्षद व अन्य प्रतिनिधि, अररिया नगर परिषद कार्यालय में शनिवार को एनयूएलएम कार्यक्रम के तहत नौ स्वयं सहायता समूहों के बीच 90 हजार रुपये की राशि का वितरण किया गया. यह राशि नगर परिषद की मुख्य पार्षद अफसाना परवीन व कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार, उप मुख्य पार्षद गौतम साह के हाथों वितरित किया गया. आयोजित कार्यक्रम में एनयूएलएम के प्रशिक्षण को लेकर एक बैच के लिए आर के टीचिंग एकेडमी को वर्क ऑर्डर दिया गया. इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार ने बताया कि टेली कोर्स को लेकर 30 शिक्षित बेरोजगारों को ऑफिस मैनेजमेंट की जानकारी प्रशिक्षण में दी जायेगी, जबकि विभिन्न ट्रेडों का संहिता सिस्टम के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है. मौके पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मो इम्तियाज आलम, नगर पार्षद रितेश राय आदि मौजूद थे.