मधेशी आंदोलनकारियों पर नेपाली पुलिस ने किया लाठी चार्ज
मधेशी आंदोलनकारियों पर नेपाली पुलिस ने किया लाठी चार्जछोड़े आंसू गैस के गोले फोटो:19-धरना पर बैठे मधेशी आंदोलनकारी.प्रतिनिधि, जोगबनीनेपाल में जारी मधेशी आंदोलन के 133 वें दिन धरना प्रदर्शन कर भारत-नेपाल एक नंबर नाका को बंद करने के उद्देश्य से सद्भावना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा नेपाल के पूर्व मंत्री मंत्री राजेंद्र महतो रानी पहुंच […]
मधेशी आंदोलनकारियों पर नेपाली पुलिस ने किया लाठी चार्जछोड़े आंसू गैस के गोले फोटो:19-धरना पर बैठे मधेशी आंदोलनकारी.प्रतिनिधि, जोगबनीनेपाल में जारी मधेशी आंदोलन के 133 वें दिन धरना प्रदर्शन कर भारत-नेपाल एक नंबर नाका को बंद करने के उद्देश्य से सद्भावना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा नेपाल के पूर्व मंत्री मंत्री राजेंद्र महतो रानी पहुंच कर धरना पर बैठे. नेपाल पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किया गया. शांतिपूर्ण धरना पर बैठे प्रदर्शनकारियों व पूर्व मंत्री राजेंद्र महतो पर पुलिस ने अचानक लाठी चार्ज कर दिया. जिसमें दर्जनों आंदोलनकारियों सहित राजेंद्र महतो भी बुरी तरह घायल हो गये. पुलिस ने आंदोलनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े, जिसमें एक आंसू गैस भारतीय सीमा में भी मारा गया. घायल होने के बाद प्रभात खबर से वार्ता में राजेंद्र महतो ने कहा कि आप लोग खुद देख सकते हैं की किस प्रकार नेपाली प्रशासन हम मधेशियों की आवाज को दबाना चाहती है. सरकार हमें हमारा वाजिब हक भी नहीं देना चाहती है. हमारा यह संघर्ष अपने स्वाभिमान तथा बराबर के अधिकार के लिए है. सरकार एक और तो हमे वार्ता के लिए बुलाती है और दूसरी तरफ हम निहत्थे मधेशियों का पुलिस के द्वारा दमन करवा रही है. यह पूरी तरह से तानाशाही है हम अपना वाजिब हक के लिए बगैर पीछे नहीं हटने वाले हैं. हमारा यह संघर्ष तब तक चलेगा जब तक की हमें अपना अधिकार नहीं मिल जाय. चाहे इसके लिए मुझे अपनी प्राणों की आहूती ही क्यों न देनी पड़े. ज्ञात हो कि राजेंद्र महतो के नेतृत्व में ही मधेशी आंदोलनकारी पिछले चार महीने से वीरगंज में धरने पर बैठे थे.