नि: शुल्क शतरंज प्रतियोगिता संपन्न

नि: शुल्क शतरंज प्रतियोगिता संपन्न किशनगंज. शनिवार को डांगीबस्ती स्थित शिशु निकेतन विद्यालय में जिला शतरंज संघ के सहयोग से जिले शतरंज खिलाड़ियों के बीच विद्यालय द्वारा एक ओपेन नि:शुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर विद्यालय के निदेशक रवि राय ने कहा कि उनका यह प्रयास है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2015 8:05 PM

नि: शुल्क शतरंज प्रतियोगिता संपन्न किशनगंज. शनिवार को डांगीबस्ती स्थित शिशु निकेतन विद्यालय में जिला शतरंज संघ के सहयोग से जिले शतरंज खिलाड़ियों के बीच विद्यालय द्वारा एक ओपेन नि:शुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर विद्यालय के निदेशक रवि राय ने कहा कि उनका यह प्रयास है कि पढ़ाई के साथ साथ विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास भी हो और इसके लिए शतरंज का खेल एक अत्यंत सशक्त माध्यम है. प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के करीब 250 खिलाड़ियों ने भाग लिया. इन खिलाड़ियों को विद्यालय के प्रधानाध्यापक मदन मोहन, शिक्षक अमित कुमार दास, सुजीत मजुमदार, अविनिश कुमार, गोपाल कुमार झा, मिनी साहा, संपा पाल, गंगा देवी, सुनीता कुमारी आदि के सहयोग से कुल सात वर्गों में बांट कर इस प्रतियोगिता को संपन्न कराया गया. प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक निरोज खान ने इसमें पुरस्कृत किये गये विजेताओं के बारे में जानकारी दी. जिसमें प्रथम रोतम कुमार साहा, सिमरन झा, प्रशांत भारद्वाज, कोमल कुमारी, मुकेश कुमार, अमिशा कुमारी एवं अनंत मित्तल, द्वितीय- गोविंद कुमार, सुमन राय, सोनू महतो, मुस्कान कुमारी, लव दास, अनुप्रिया कुमारी एवं रोहित मित्तल, तृतीय संतोष कुमार साहा, प्रिया कुमारी, रोहित कुमार, श्वेता कुमारी, सूरज बसाक, आकांक्षा गुप्ता एवं चेतन दुगड़ शामिल है.

Next Article

Exit mobile version