वद्यिुत विभाग ने किया कई प्रतष्ठिानों पर किया जुर्माना
विद्युत विभाग ने किया कई प्रतिष्ठानों पर किया जुर्माना -तीन माह से बिल भुगतान नहीं करने वाले विद्युत उपभोतओं के काटे जायेंगे कनेक्शन : प्रेमराज प्रतिनिधि किशनगंजविद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रेमराज के नेतृत्व में शनिवार को शहर के कई प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गयी. जहां अधिक लोड उपयोग करने के कारण भारी जुर्माना किया […]
विद्युत विभाग ने किया कई प्रतिष्ठानों पर किया जुर्माना -तीन माह से बिल भुगतान नहीं करने वाले विद्युत उपभोतओं के काटे जायेंगे कनेक्शन : प्रेमराज प्रतिनिधि किशनगंजविद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रेमराज के नेतृत्व में शनिवार को शहर के कई प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गयी. जहां अधिक लोड उपयोग करने के कारण भारी जुर्माना किया गया. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि बिहार स्टेट मिल कॉरपोरेशन को परमिटेड लोड से 25 एचपी का ज्यादा लोड उपयोग करते हुए पाया गया. जिस पर 162000 रुपये का जुर्माना किया गया. वहीं मारूति उद्योग पर 3 एचपी का ज्यादा बिजली लोड उपयोग करने पर 11000 रुपये का जुर्माना लगाया गया. उधर ब्रजेश ऑटो मोबाइल 13 किलोवाट अधिक लोड के साथ बिजली खपत करते हुए पाया गया. जिसे 98664 रुपये का जुर्माना भरना होगा. विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रेमराज ने जिले के विद्युत उपभोक्ताओं को आगाह करते हुए कहा कि अवैध रूप से या क्षमता से अधिक बिजली लोड का उपयोग करने वालों के खिलाफ छापेमारी जारी रहेगी. पकड़े जाने पर ऐसे उपभोक्ताओं पर जुर्माने के साथ कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. एसडीओ प्रेमराज ने कहा कि तीन माह से बिल भुगतान नहीं करने वाले विद्युत उपभोतओं के कनेक्शन बिना सूचना के काट दिये जायेंगे.