बिजली के खंभे से टकरायी ऑल्टो

हादसे में चालक मामली रूप से हुआ घायल कोचाधामन (किशनगंज): कोचाधमान किसान भवन परिसर के सामने बरबट्टा महादेवदिघी सड़क पर सोमवार दोपहर बरबट्टा की ओर से तेज रफ्तार से आ रही ऑल्टो डीएल3सीएम1109 सड़क किनारे बिजली पोल से टकरा कर दुघर्टनाग्रस्त हो गयी. हालांकि कार पर सवार चालक सहित चार बच्ची बाल बाल बच गये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2013 1:54 AM

हादसे में चालक मामली रूप से हुआ घायल

कोचाधामन (किशनगंज): कोचाधमान किसान भवन परिसर के सामने बरबट्टा महादेवदिघी सड़क पर सोमवार दोपहर बरबट्टा की ओर से तेज रफ्तार से आ रही ऑल्टो डीएल3सीएम1109 सड़क किनारे बिजली पोल से टकरा कर दुघर्टनाग्रस्त हो गयी. हालांकि कार पर सवार चालक सहित चार बच्ची बाल बाल बच गये. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बिजली का लोहे का पोल टेढ़ा हो गया. कार पीछे फेंका जाने से सड़क के दूसरे किनारे 15 फीट के गड्ढे में जा गिरी. चालक को आंशिक चोटे लगने के बावजूद चारों बच्ची सुरक्षित बच गयी. वहीं हादसे के प्रत्यक्षदर्शी कोचाधमान पूर्व प्रमुख दयानंद मंडल ने बताया कि दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि पोल से टकराने के बाद जोरदार आवाज सुन आस पास के लोगों में अफरा तफरी मच गयी. श्री मंडल ने गड्ढे में गिरी कार से चालक व बच्चियों को निकाला. वहीं आंशिक रूप से घायल चालक को पीएचसी भेज दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार कार सोंथा निवासी रब्बानी की बतायी गयी, उनके भाई शब्बानी बच्चे के साथ बरबट्टा मेहमानी के लिए रिश्तेदार के घर गये थे. घर लौटने के क्रम में यह दुर्घटना हुई.

Next Article

Exit mobile version