महिला का एटीएम कार्ड बदल कर उड़ाये 68 हजार रुपये
महिला ने थाना में दिया आवेदन
फारबिसगंज. शहर के ज्योति परिसर के समीप स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से राशि निकासी करने के लिए गयी एक महिला के एटीएम कार्ड को एटीएम में पूर्व से मौजूद साइबर अपराधी ने बड़े ही चालाकी से बदल कर उक्त महिला की मां के बैंक खाते से 68 हजार 812 रुपये की निकासी कर ली. घटना के संदर्भ में पीड़िता ने बताया कि 16 अक्तूबर को सुबह 10:47 बजे अपनी मां मुन्नी खातून के नाम के बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम कार्ड से रुपये निकालने के लिए ज्योति परिसर के समीप अवस्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में गये. पीड़िता ने आवेदन में कहा है कि जब वे एटीएम में गयीं एटीएम में एटीएम कार्ड डाला तो एटीएम से पर्ची निकला राशि नहीं. जब दोबारा एटीएम कार्ड मशीन में डाले तो एटीएम परिसर में मौजूद अज्ञात व्यक्ति ने उनका एटीएम कार्ड पकड़ लिया. एटीएम कार्ड को बदल कर दूसरा एटीएम कार्ड दे दिया. पीड़िता ने आवेदन में आगे कहा है कि वे जब घर चली आयी तो मोबाइल पर लगातार कई बार राशि निकासी का मैसेज आया. पीड़िता ने आवेदन में बताया है कि बैंक खाता से अज्ञात व्यक्ति ने कुल 68 हजार 812 रुपये का फर्जी तरीके से निकासी कर ली. इधर पीड़ित के आवेदन पर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. – फानूस ठगी गिरोह मामले का आरोपित गिरफ्तार फोटो-17- पुलिस गिरफ्त में आरोपी. परवाहा. फानूस ठगी गिरोह के द्वारा बीते वर्ष 2023 में रुपये डबल करने के नाम पर बौंसी थाना क्षेत्र में करोड़ों की ठगी की गयी थी. इस बाबत बौंसी थाना में कांड संख्या 172/23 दर्ज किया गया था. इस कांड के एक आरोपित मोहनी वार्ड संख्या 14 निवासी शहाबुद्दीन पिता जाहिर जो काफी दिनों से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे. बौंसी पुलिस ने गुरुवार की रात्रि गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष विकास पासवान ने गिरफ्तार आरोपित को शुक्रवार को जरूरी कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में भेजने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है