फाईल 3, अररिया की खबरें. जाम के कारण होती है परेशानी

फाईल 3, अररिया की खबरें. जाम के कारण होती है परेशानी फोटो:3-रोज लगता है इस तरह का जाम प्रतिनिधि, ताराबाड़ीमदनपुर बाजार में हमेशा जाम की स्थिति बने रहने से राहगीरों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. छोटे-छोटे दुकानदारों द्वारा सड़क का अतिक्रमण करने से व ऑटो चालकों द्वारा सड़क पर ऑटो लगाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 6:46 PM

फाईल 3, अररिया की खबरें. जाम के कारण होती है परेशानी फोटो:3-रोज लगता है इस तरह का जाम प्रतिनिधि, ताराबाड़ीमदनपुर बाजार में हमेशा जाम की स्थिति बने रहने से राहगीरों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. छोटे-छोटे दुकानदारों द्वारा सड़क का अतिक्रमण करने से व ऑटो चालकों द्वारा सड़क पर ऑटो लगाने के कारण जाम लगता है. जानकार बताते हैं कि मदनपुर बाजार में भारी वाहनों के गुजरने से और ज्यादा परेशानी होती है. खासकर यह समस्या मदनपुर चौक पर ज्यादा होती है. राहगीरों को अपने गंतव्य स्थान पर जाने में घंटों लगा जाता है. मदनपुर निवासी सत्य नारायण दास, गोपाल जैन, सन्नी वर्मा, रंजीत भगत, वसील अहमद, हसीब, दिलीप साह, कैलाश अग्रवाल, अजीत सहित अन्य लोगों ने जिला प्रशासन से जाम कि समस्या से निजात दिलाने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version