फाईल 7, अररिया की खबरें. नवरात्रि का आयोजन -दस दिनों तक होगा भजन कीर्तन
फाईल 7, अररिया की खबरें. नवरात्रि का आयोजन -दस दिनों तक होगा भजन कीर्तन फोटो:6- भजन कीर्तन में जुटे लोग प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के पोसदाहा पंचायत के काजैर माजर ग्राम स्थान में नवरात्रि अष्टयाम संकीर्तन का आयोजन मुखिया सूर्य नारायण यादव द्वारा किया गया. अष्टयाम- संकीर्तन का शुभारंभ होते ही हरे राम, हरे कृष्ण- […]
फाईल 7, अररिया की खबरें. नवरात्रि का आयोजन -दस दिनों तक होगा भजन कीर्तन फोटो:6- भजन कीर्तन में जुटे लोग प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के पोसदाहा पंचायत के काजैर माजर ग्राम स्थान में नवरात्रि अष्टयाम संकीर्तन का आयोजन मुखिया सूर्य नारायण यादव द्वारा किया गया. अष्टयाम- संकीर्तन का शुभारंभ होते ही हरे राम, हरे कृष्ण- हरे कृष्ण की गूंज से यज्ञ स्थल पर माहौल भक्तिमय हो गया. इस मंदिर की अपनी महत्ता है. किवंदती के अनुसार जो कोई भी इस मंदिर में अपनी मन्नतें मांगता है उसकी मन्नत पूरी होती है. इसको लेकर प्रतिवर्ष 25 दिसंबर के बाद नवरात्रि का आयोजन किया जाता है. जिसमें नौ रात और 10 दिन लगातार अष्टयाम-संकीर्तन होता है. नवरात्रि में आयोजित कीर्तन में पोसदाहा, खाब्दह, कन्हैली, बाघमारा अररिया, चंदा सहित नेपाल के सीमा से दर्जनों कीर्तन मंडली पहुंचे हैं. यज्ञ के दौरान कमेटी द्वारा अनवरत भंडारा का भी आयोजन किया गया है.