फाईल 8, अररिया की खबरें. छह मासिक संवर्धन कार्यक्रम के चौथे चरण का हुआ समापन

फाईल 8, अररिया की खबरें. छह मासिक संवर्धन कार्यक्रम के चौथे चरण का हुआ समापन फोटो:7- समापन के मौके पर जुटे प्रतिभागी व अन्य प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित हाई स्कूल नरपतगंज परिसर में पांच सितंबर से चल रहे छह मासिक संवर्धन कार्यक्रम के चौथे चरण का समापन रविवार को हुआ. समापन के मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 6:46 PM

फाईल 8, अररिया की खबरें. छह मासिक संवर्धन कार्यक्रम के चौथे चरण का हुआ समापन फोटो:7- समापन के मौके पर जुटे प्रतिभागी व अन्य प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित हाई स्कूल नरपतगंज परिसर में पांच सितंबर से चल रहे छह मासिक संवर्धन कार्यक्रम के चौथे चरण का समापन रविवार को हुआ. समापन के मौके पर समन्वयक रामचंद्र मरीक ने बताया कि कार्यक्रम शिक्षकों के लिए चलाये गये हैं. इस प्रशिक्षक से शिक्षक पूर्णत दक्ष होंगे और शिक्षक शिक्षण की चुनौतियों से निबटने में सफल होंगे. इस संवर्धन कार्यक्रम में लगभग 192 शिक्षकों का प्रशिक्षण शिव नारायण मेहता, शिवकांत झा, मिथिलेश कुमार झा, रूबी कुमारी, श्रेयशी प्रिया, भृगु राम द्वारा दिया गया. इस मौके पर शिक्षक युवराज पासवान, राजेश रोशन, अमल पासवान, भरत पासवान, गौरी शंकर, रामानंद परिमल, वीरेंद्र मंडल, रामदेव पासवान, मृत्युंजय झा, राकेश कुमार सहित अन्य प्रशिक्षण ले रहे शिक्षक व ट्रेनर मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version