आधुनिक तकनीक से अवगत हुए सफाई कर्मी
आधुनिक तकनीक से अवगत हुए सफाई कर्मी प्रतिनिधि किशनगंजस्थानीय सदर अस्पताल की साफ सफाई व्यवस्था को और अधिक दुरूस्त बनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को सदर अस्पताल में सेल्फ स्किल्स डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर जहां सफाई कर्मियों ने सेवा में सुधार लाने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव पेश किये वहीं […]
आधुनिक तकनीक से अवगत हुए सफाई कर्मी प्रतिनिधि किशनगंजस्थानीय सदर अस्पताल की साफ सफाई व्यवस्था को और अधिक दुरूस्त बनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को सदर अस्पताल में सेल्फ स्किल्स डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर जहां सफाई कर्मियों ने सेवा में सुधार लाने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव पेश किये वहीं अपनी समस्याओं को भी उजागर किया. इस मौके पर उपस्थित हेल्थ लाइन के पर्यवेक्षक बबलू पासवान ने जहां सफाई कर्मियों को कई आवश्यक टिप्स दिये वहीं हेल्थ लाइन के सचिव अवधेश कुमार ने साफ सफाई कार्य में प्रयुक्त होने वाली कई अत्याधुनिक मशीनों की कार्य प्रणाली से भी सफाई कर्मियों को अवगत कराया. इस मौके पर श्री कुमार ने सफाई कर्मियों की हौसला आफजाई करते हुए कहा कि किशनगंज सदर अस्पताल की बेहतर साफ सफाई की चर्चा पूरे सूबे में होती है तथा साफ सफाई व्यवस्था के कारण ही सदर अस्पताल को ए ग्रेड श्रेणी में रखा गया है. परंतु हमें सूबे में नहीं वरण पूरे भारत वर्ष में सदर अस्पताल का नाम रौशन करना है. इस मौके पर करमवीर पासवान, मुकेश मल्लिक, दिनेश कुमार, राहुल कुमार, राजीव रंजन, रामेश्वर दास, अभय कुमासर, किशन पासवान, विनोद पासवान, बेबी कुमारी, पुतुल देवी, मिनी देवी सहित कई अन्य सफाई कर्मी उपस्थित थे.