फाईल 22, अररिया की खबरें. आग से आधा दर्जन घर जले
फाईल 22, अररिया की खबरें. आग से आधा दर्जन घर जले प्रतिनिधि, पलासीप्रखंड के सुखसैना पंचायत के मधेल गांव में शनिवार की देर रात हुई अगलगी में आधा दर्जन से ज्यादा घर जल कर राख हो गये. इस घटना में करीब दो लाख की संपत्ति जल कर राख हो गया. पीडि़तों में मो नईम, नौशाद, […]
फाईल 22, अररिया की खबरें. आग से आधा दर्जन घर जले प्रतिनिधि, पलासीप्रखंड के सुखसैना पंचायत के मधेल गांव में शनिवार की देर रात हुई अगलगी में आधा दर्जन से ज्यादा घर जल कर राख हो गये. इस घटना में करीब दो लाख की संपत्ति जल कर राख हो गया. पीडि़तों में मो नईम, नौशाद, इरशाद, दिलशाद, नजीम, एयुब, रईस आदि शामिल हैं. पीडि़तों ने बताया कि शनिवार की देर रात अचानक घर में आग लग गयी. देखते ही देखते आधा दर्जन घर जल गये. किसी तरह से जान बचा कर वे लोग घर से बाहर निकल पाये. जीवन की सारी कमाई आग की भेंट चढ़ गया. अगलगी की घटना को लेकर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मो इम्तियाज आलम ने स्थानीय प्रशासन से पीडि़त परिवारों के बीच अविलंब राहत सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की है.