कोचाधामन बिजली के मामले में होगा आत्मनर्भिर: मुजाहिद
कोचाधामन बिजली के मामले में होगा आत्मनिर्भर: मुजाहिद फोटो 27 केएसएन 13, अभिनंदन समारोह में मौजूद विधायक मुजाहिद आलम व अन्य प्रतिनिधि कोचाधामन(किशनगंज)आने वाले एक वर्ष में कोचाधामन बिजली के क्षेत्र में आत्म निर्भर हो जायेगा. प्रखंड वासियों को 24 घंटे बिजली निर्वाध रूप से मिलेगी. यही नहीं कोचाधामन से राज्य के अन्य जिले को […]
कोचाधामन बिजली के मामले में होगा आत्मनिर्भर: मुजाहिद फोटो 27 केएसएन 13, अभिनंदन समारोह में मौजूद विधायक मुजाहिद आलम व अन्य प्रतिनिधि कोचाधामन(किशनगंज)आने वाले एक वर्ष में कोचाधामन बिजली के क्षेत्र में आत्म निर्भर हो जायेगा. प्रखंड वासियों को 24 घंटे बिजली निर्वाध रूप से मिलेगी. यही नहीं कोचाधामन से राज्य के अन्य जिले को भी बिजली मुहैया कराया जायेगा. उक्त बातें विधायक मुजाहिद आलम ने प्रखंड के गरगांव पंचायत अंतर्गत हाजीपुर नरकली गांव में ग्रामीणों द्वारा आयोजित विधायक अभिनंदन समारोह में अपने संबोधन में कही. उन्होंने आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने पर जोड़ देते हुए कहा कि प्रखंड के 500 तक की आबादी वाले गांवों को मुख्य प्रधानमंत्री सड़क से जोड़ने हेतु सूचीबद्ध कर दिया गया है.आने वाले दिनों में इसे पूरा किया जायेगा. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विशेष अभियान के तहत प्रत्येक गांव में शुद्ध पेयजल हेतु नलकूप, पक्की गली, सड़क निर्माण, नाला निर्माण कार्य आरंभ किया जायेगा. वहीं हाजीपुर नरकली ग्रामीण हाफीज शमीम अख्तर सहित अन्य लोगों के मांगों पर उन्होंने कहा कि हाजीपुर नरकली को सारोगोड़ा प्रधानमंत्री सड़क से जोड़ने के लिए पक्की सड़क, काकरण से हाजीपुर मदरसा चौक एवं झांटीबाड़ी में पक्की सड़क का निर्माण जल्द कराया जोयगा. परंतु हाजीपुर-अनारकली मार्ग में पुल निर्माण की मांग पर आश्वासन देते हुए विचार करने की बात कही. ग्रामीणों के मुख्य मांग गांव को नदी के भीषण कटाव से बचाव कर विधायक श्री आलम ने पूर्ण भरोसा दिया तथा बहुत जल्द कटाव निरोधी कार्य पूरा करने की बात कही. इससे पहले आयोजित समारोेह में विधायक श्री आलम के आगमन पर ग्रामीणों ने माला पहना कर उनका स्वागत किया. हाफीज शमीम अख्तर की अगुवायी में आयोजित समारोह की अध्यक्ष मो फखरोउद्दीन ने की. जहां ग्रामीण जुबेर आलम, पूर्व मुखिया सज्जाद कैसर, मौलवी हामीद, मौलवी फैयाज सहित अन्य लोगों ने समारोेह को संबोधित किया. इस अवसर पर हाफीज शमीम अख्तर, शम्स कमर, मनोज कुमार, सईदुर्रहमान, तौसीफ आलम, मोहीब आलम, हसनैन आलम, इजहार आलम, शमशाद आलम, कैयुम, नोामन अख्तर, जुनैद आलम, मो अखिल, अबू नसर, अबुल कलाम आजाद, अकरम आजमी, नाजीम अनवर सहित बड़ी संख्या में महिला पुरूष मौजूद थे.