उर्स-ए-हलीमी का आयोजन

उर्स-ए-हलीमी का आयोजन प्रतिनिधि छत्तरगाछ(किशनगंज)28 एवं 29 दिसंबर को होने वाली उर्स ए हलीमी के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर रविवार को बीडीओ संदीप कुमार पांडे की अध्यक्षता में उर्स कमेटी के सदस्यों तथा प्रशासनिक अधिकारियों के बीच शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें प्रशिक्षु डीएसपी सह पोठिया थाना पंकज कुमार मौजूद थे. प्राप्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 8:05 PM

उर्स-ए-हलीमी का आयोजन प्रतिनिधि छत्तरगाछ(किशनगंज)28 एवं 29 दिसंबर को होने वाली उर्स ए हलीमी के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर रविवार को बीडीओ संदीप कुमार पांडे की अध्यक्षता में उर्स कमेटी के सदस्यों तथा प्रशासनिक अधिकारियों के बीच शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें प्रशिक्षु डीएसपी सह पोठिया थाना पंकज कुमार मौजूद थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के बुढ़नई पंचायत अंतर्गत डांगीबस्ती में प्रत्येक वर्ष सालाना उर्स ए हलीमी का आयोजन किया जाता है. इसी कड़ी के तहत शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें कई मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गयी. मौके पर थानाध्यक्ष पंकज कुमार तथा बीडीओ संदीप कुमार ने लोगों से शांति तथा सुचारू रूप से उर्स को किये जाने की लोगों से अपील की तथा बाबा हजरत शाह अब्दुल हलीम का मजार शरीफ, तबरूक बनाने का स्थान उलेमाओं का मंच सहित कई जगह का जायजा लिया. वहीं मदरसा के हेड मौलवी मो शमीम अख्तर ने बीडीओ श्री पांडे तथा डीएसपी श्री कुमार से उर्स में भीड़ के मद्देनजर महिला पुलिस की मांग की. जबकि पूर्व मुखिया अजीजुर्रहमान ने कहा कि उर्स के दिन 29 दिसंबर को लोगों की काफी भीड़ हो जाती है. इसलिए उस दिन बड़ी गाड़ियां बस ट्रक का परिचालन भंगापुल पीडब्ल्यूडी सड़क से रायपुर चिचुआबाड़ी प्रधानमंत्री सड़क से बायपास करने की मांग की. बैठक में मो कबीरूद्दीन, मो मंसूर आलम, पूर्व मुखिया अजीजुर्रहमान, मो इमराज, अनवर आलम, वशीर उद्दीन, मो मुजफ्फर आलम, मौलाना नसीम अख्तर, मो सिफात आदि लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version