असामाजिक तत्वों ने प्राचार्य के पति व ग्रामीणों को पीट कर किया घायल
असामाजिक तत्वों ने प्राचार्य के पति व ग्रामीणों को पीट कर किया घायल फोटो 27 केएसएन 1, 2, घायल ग्रामीण व शिक्षक प्रतिनिधि किशनगंजपोठिया प्रखंड के पोरलाबाड़ी पंचायत स्थित डेंगापारा गांव में विद्यालय भवन निर्माण के क्रम में विद्यालय की प्राचार्या द्वारा इलाके के असामाजिक तत्वों की नाजायज मांग पूरा न करने को ले रविवार […]
असामाजिक तत्वों ने प्राचार्य के पति व ग्रामीणों को पीट कर किया घायल फोटो 27 केएसएन 1, 2, घायल ग्रामीण व शिक्षक प्रतिनिधि किशनगंजपोठिया प्रखंड के पोरलाबाड़ी पंचायत स्थित डेंगापारा गांव में विद्यालय भवन निर्माण के क्रम में विद्यालय की प्राचार्या द्वारा इलाके के असामाजिक तत्वों की नाजायज मांग पूरा न करने को ले रविवार को असामाजिक तत्वों ने प्रधान शिक्षिका के पति को पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. वहीं उन्हें बचाने पहुंचे सात अन्य ग्रामीण भी असामाजिक तत्वों का शिकार बन गये. जंगल की आग की तरह फैली खबर के बाद स्थानीय लोगों के घटना स्थल पर पहुंचते ही सभी आरोपी घटना स्थल से फरार हो गये. तत्पश्चात ग्रामीणों ने सभी घायलों को इलाज हेतु स्थानीय सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया. जहां पीडि़त प्रधान शिक्षिका नसरीन खातुन के पति मो सईफुद्दीन पेशे से नियोजित शिक्षक ने बताया कि वर्ष 2014 में विद्यालय भवन निर्माण के लिए विभाग द्वारा 18 लाख से अधिक की राशि आवंटित किये जाने के साथ ही इलाके के असामाजिक तत्वों की नजर टेढ़ी हो गयी थी तथा वे भवन निर्माण के एवज में तीन लाख रुपये रंगदारी की मांग करने लगे थे. जिसकी जानकारी समय समय पर उच्चाधिकारियों को दे दी गयी थी. इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन द्वारा असामाजिक तत्वों के विुरद्ध किसी भी प्रकार की कार्रवाई न किये जाने से उनके हौसले बुलंद हो गये थे. जबकि तत्कालीन बीइओ नारायण कुमार पंडित ने भी राशि भुगतान के एवज में 20 हजार रुपये रिश्वत ले ली थी. इसके बावजूद बीइओ श्री पंडित द्वारा असामाजिक तत्वों से मिला जुला कर कार्य संपन्न करने का निर्देश दिये जाने के बाद सईफुद्दीन ने चेक के माध्यम से गिरोह के सरगना सह वार्ड अध्यक्ष तजीरूद्दीन को 30 हजार का भुगतान बतौर रंगदारी कर दिया था. जबकि अन्य सदस्य नौशाद अली को 20 हजार, दशरथ पासवान व दिनेश्वर पासवान को 10-10 हजार रुपये बतौर रिश्वत भेंट कर दिया था. इसके बावजूद शेष राशि के भुगतान के लिए सैफुद्दीन व उसकी पत्नी पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था. परंतु शनिवार को शिक्षक दंपत्ति द्वारा शेष राशि के भुगतान में अपनी समर्थता जाहिर किये जाने के बाद रविवार को आरोपियों ने उन पर घात लगा कर हमला कर दिया था तथा जनगणना के कागजात सहित अन्य आवश्यक कागजातों को लूट लिया था. बहरहाल पीड़ित शिक्षक के फर्द बयान के आधार पर स्थानीय थाना में मामले की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी है. वहीं सदर अस्पताल में भर्ती अन्य घायल अनीसुर्रहमान, मो सज्जाद, मो मंसूर, मो मंजूर, मो कलाम, तुफानी आदि की स्थिति गंभीर बनी हुई है.