हेडिंग : ट्रकों की टक्कर में खलासी की मौत, छह घंटे एनएच जाम

हेडिंग : ट्रकों की टक्कर में खलासी की मौत, छह घंटे एनएच जाम- मृतक पूर्णिया जिला के गुलाबबाग सरदार टोला का था निवासी – पुलिस ने ट्रकों को हटवाया, खत्म हुआ जाम – रंगरा के चापर ढाला के पास हुआ हादसा फोटो भी है प्रतिनिधि, नवगछिया रंगरा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत चापर ढाला के पास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 9:42 PM

हेडिंग : ट्रकों की टक्कर में खलासी की मौत, छह घंटे एनएच जाम- मृतक पूर्णिया जिला के गुलाबबाग सरदार टोला का था निवासी – पुलिस ने ट्रकों को हटवाया, खत्म हुआ जाम – रंगरा के चापर ढाला के पास हुआ हादसा फोटो भी है प्रतिनिधि, नवगछिया रंगरा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत चापर ढाला के पास रविवार सुबह करीब पांच बजे दो ट्रकों के बीच टक्कर हो गयी, जिसमें एक ट्रक के खलासी की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक पूर्णिया जिला के गुलाबबाग सरदार टोला का निवासी जयराम सिंह था. टक्कर के कारण एक ट्रक एनएच पर पलट गया, जिससे एनएच पर जाम लग गया. इस कारण करीब छह घंटे तक आवागमन ठप हो गया. दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. खास कर मालवाहक वाहन घंटों फंसे रहे. रंगरा ओपी पुलिस ने जेसीबी से ट्रकों को हटवाया. इसके बाद यातायात सुचारु हुआ. जानकारी के अनुसार चापर ढाला के पास बीटीसी कंपनी का गिट्टी लदा ट्रक खड़ा था. सुबह अत्यधिक कुहासा होने के कारण स्पष्ट दिखाई नहीं पड़ रहा था. इसी दौरान पूर्णिया गुलाबबाग जा रहा ट्रक यहां खड़े ट्रक से टकरा कर पलट गया. इसका खलासी जयराम सिंह ट्रक के नीचे फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. चालक मौके से भाग निकला. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया. इनके चालकों के विरुद्ध रंगरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आसपास के ट्रक चालकों ने मृतक की पहचान की. इसके बाद उसके परिजनों को सूचना दी गयी. दोपहर 12 बजे तक जयराम के परिजन नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा उसके परिजनों काे सौंप दिया. दो वर्ष पहले ही हुई थी जयराम की शादी जयराम के परिजनों ने बताया कि उसकी शादी दो वर्ष पहले ही हुई थी. उसे तीन माह का एक पुत्र है. गुरुवार को जयराम ट्रक से गिट्टी लाने के लिए निकला था. रविवार को उसे वापस गुलाबबाग आना था. परिजनों ने कहा कि जयराम पूर्व में दूसरे ट्रक पर रहता था. दस दिन पहले ही उसने इस ट्रक पर काम शुरू किया था. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. उसकी पत्नी बेसुध हो रही थी. उसकी मौत से उसका परिवार बेसहारा हो गया है. ट्रकों का मलवा हटाने में लगे छह घंटे – संसाधन जुटाने में ही लग गये चार घंटेदुर्घटना के बाद पुलिस को ट्रकों का मलवा हटाने में घह घंटे का समय लग गया. क्योंकि संसाधन का अभाव था. जब दुर्घटना होती है, तो पुलिस किसी तह से जेसीबी का जुगाड़ करती है और फिर मलवा हटाती है. रविवार को भी यही हुआ. पुलिस को संसाधन जुटाने में ही चार घंटे से भी अधिक समय लग गये. इस कारण लंबी दूरी के बस और ट्रक जाम में फंसे रहे.

Next Article

Exit mobile version