फाइल-1-अररिया की खबरें.

फाइल-1-अररिया की खबरें. बाइक हादसा में दो लोग घायल, एक रेफर प्रतिनिधि,अररियासोमवार को एनएच 57 पर दो अलग-अलग जगहों पर बाइक दुर्घटना में एक महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.जानकारी अनुसार मुड़बल्ला निवासी मो सउद बाइक से अपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 6:46 PM

फाइल-1-अररिया की खबरें. बाइक हादसा में दो लोग घायल, एक रेफर प्रतिनिधि,अररियासोमवार को एनएच 57 पर दो अलग-अलग जगहों पर बाइक दुर्घटना में एक महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.जानकारी अनुसार मुड़बल्ला निवासी मो सउद बाइक से अपनी दुकान जा रहे थे. इसी क्रम में अचानक कुत्ता आ जाने के कारण बाइक असंतुलित हो कर गिर गया. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिये पूर्णिया रेफर कर दिया. वहीं महादेव चौक निवासी निर्मला देवी भी बाइक से गिर कर घायल हो गयी. जिसका इलाज सदर अस्पताल में जारी है. नववर्ष के मौके पर होगा काली मंदिर में महा भोग प्रतिनिधि,अररियाहर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मां खड़गेश्वरी महा काली मंदिर सह बाबा खड़गेश्वर नाथ शिव मंदिर में नववर्ष के मौके पर महा भोग का आयोजन किया जायेगा. मां के महा भोग के बाद मां खड़गेश्वरी काली मंदिर के साधक नानू बाबा ने बताया कि विश्व कल्याण व सभी भक्तों का नव वर्ष में जीवन सुखमय रहे इसके लिए प्रार्थना किया जायेगा. नववर्ष के मौके पर होने वाली कार्यक्रम को लेकर काली मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version