फाईल 20, अररिया की खबरें.-प्रांतीय अधिवेशन में भाग लेने सदस्यों का दल रवाना
फाईल 20, अररिया की खबरें.-प्रांतीय अधिवेशन में भाग लेने सदस्यों का दल रवाना प्रतिनिधि, रानीगंजअभाविप के प्रांतीय अधिवेशन में शामिल होने को लेकर रविवार की संध्या स्थानीय इकाई के सदस्यों का एक दल मुख्यालय से रवाना हुआ. नगर कार्यकारिणी सदस्य आशुतोष कुमार अंशुमान की अगुआई में सदस्य का दल रवाना हुआ. मौके पर अंशुमान ने […]
फाईल 20, अररिया की खबरें.-प्रांतीय अधिवेशन में भाग लेने सदस्यों का दल रवाना प्रतिनिधि, रानीगंजअभाविप के प्रांतीय अधिवेशन में शामिल होने को लेकर रविवार की संध्या स्थानीय इकाई के सदस्यों का एक दल मुख्यालय से रवाना हुआ. नगर कार्यकारिणी सदस्य आशुतोष कुमार अंशुमान की अगुआई में सदस्य का दल रवाना हुआ. मौके पर अंशुमान ने कहा कि इस अधिवेशन में शिक्षा में व्याप्त भ्रष्टाचार, राष्ट्र सुरक्षा, महिला शिक्षा व प्रदेश इकाई के पुनर्गठन सहित विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी. इस दौरान परिषद् के नगर मंत्री बबलू यादव, सह मंत्री आदित्य कुमार गुप्ता, राम कुमार ठाकुर, नगर छात्रा प्रमुख मोनी कुमारी, नीतीश यादव व भवेश कुमार सहित दर्जनों सदस्य मौजूद थे.