डीपीएस में वार्षिक खेल महोत्सव का शुभारंभ

डीपीएस में वार्षिक खेल महोत्सव का शुभारंभ फोटो 28 केएसएन 2,3, बैलुन उड़ा कर वार्षिक खेलकूद का शुभारंभ करते डायरेक्टर आसिफ इकबाल, दौड़ में भाग लेते बच्चे प्रतिनिधि किशनगंजदिल्ली पब्लिक स्कूल में सोमवार को वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन किया गया. खेल का आरंभ गुब्बारे उड़ा कर स्कूल के डायरेक्टर ने किया. स्कूल के डायरेक्टर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 8:21 PM

डीपीएस में वार्षिक खेल महोत्सव का शुभारंभ फोटो 28 केएसएन 2,3, बैलुन उड़ा कर वार्षिक खेलकूद का शुभारंभ करते डायरेक्टर आसिफ इकबाल, दौड़ में भाग लेते बच्चे प्रतिनिधि किशनगंजदिल्ली पब्लिक स्कूल में सोमवार को वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन किया गया. खेल का आरंभ गुब्बारे उड़ा कर स्कूल के डायरेक्टर ने किया. स्कूल के डायरेक्टर आसिफ इकबाल बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. खेल जीवन को अनुशासित बनाता है और जीवन में आगे बढ़ने की भावना जगाता है. आज के दौर में खेल प्रतियोगिता में भी जीवन में सफल होने के बहुत अवसर है. इसलिए हर वर्ष दिल्ली पब्लिक स्कूल में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. पढ़ाई के साथ साथ बच्चों में छुपी हुई प्रतिभा को निखारने का प्रयास स्कूल प्रबंधन करता है. इस वर्ष तीस खेलों का आयोजन किया है जो कि तीन दिनों तक चलेंगे. जिसमें प्रमुख खेल क्रिकेट, फूटबॉल, कबड्डी, खो खो, बैडमिंटन, रिले रेस, हाई जंप, लांग जंप, आबस्ट्रकल रेस, जेवलिन थ्रो, डिसकस थ्रो, सोटपुट थ्रो, पिटर ब्रेकर, मॉच रेस, सेक रेस, थ्री ले रेस, ड्रेसिंग रेस, बेलून ब्रेकर, केटरपिलर रेस, बिस्कुट रेस एवं अन्य आधुनिक खेल शामिल है. बच्चों को सभी खेलों का प्रशिक्षण शिक्षकों द्वारा दी गयी है. जिसमें मुख्य रूप से अजय झा, वसीम अकरम, अजय चौधरी, बबीता कुमारी, जितेंद्र कुमार, सुबेकक्षा सुबा, हादिया अकरम, शिखा राय, सारामेम, तहरीर, निलोफर आदि शामिल है.

Next Article

Exit mobile version