बच्चे ने खाया कीटनाशक
बच्चे ने खाया कीटनाशक प्रतिनिधि किशनगंजशहर से सटे पश्चिम बंगाल के शाहपुर में रविवार को एक नौ वर्षीय बच्चे द्वारा भूलवश घर में रखे कीटनाशक को दवा समझ कर उसका सेवन कर लेने से बच्चे की तबीयत अचानक काफी बिगड़ गयी. वहीं घटना की जानकारी पीड़ित बच्चा हिमांशु सरकार पिता विवेकानंद सरकार के परिजनों को […]
बच्चे ने खाया कीटनाशक प्रतिनिधि किशनगंजशहर से सटे पश्चिम बंगाल के शाहपुर में रविवार को एक नौ वर्षीय बच्चे द्वारा भूलवश घर में रखे कीटनाशक को दवा समझ कर उसका सेवन कर लेने से बच्चे की तबीयत अचानक काफी बिगड़ गयी. वहीं घटना की जानकारी पीड़ित बच्चा हिमांशु सरकार पिता विवेकानंद सरकार के परिजनों को मिलते ही उन लोगों ने फौरन उसे इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक मैराथन प्रयास के बाद उसे नव जीवन प्रदान करने में सफल हो गये.