फाईल 23, अररिया की खबरें. ट्राइसाइकिल का किया गया वितरण

फाईल 23, अररिया की खबरें. ट्राइसाइकिल का किया गया वितरण फोटो:14-ट्राइसाइकिल वितरित करते प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि, फारबिसगंज स्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को विशेष शिविर का आयोजन कर प्रखंड के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के नि:शक्त व्यक्तियों के बीच सामाजिक सुरक्षा कोषांग से आवंटित ट्राइ साइकिल व वैशाखी का वितरण बीडीओ विजय कुमार चंद्रा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 8:21 PM

फाईल 23, अररिया की खबरें. ट्राइसाइकिल का किया गया वितरण फोटो:14-ट्राइसाइकिल वितरित करते प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि, फारबिसगंज स्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को विशेष शिविर का आयोजन कर प्रखंड के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के नि:शक्त व्यक्तियों के बीच सामाजिक सुरक्षा कोषांग से आवंटित ट्राइ साइकिल व वैशाखी का वितरण बीडीओ विजय कुमार चंद्रा की उपस्थिति में प्रखंड प्रमुख अशोक विश्वास ने किया. प्रखंड प्रमुख श्री विश्वास ने इस अवसर पर शारीरिक रूप से नि:शक्त टेढ़ी मुसहरी निवासी नरेश कुमार, कुड़वा लक्ष्मीपुर निवासी अखिलेश कुमार, शहर के चुन्नु मंडल, रामपुर उत्तर निवासी राजा व हरिपुर निवासी मो करीम सहित 13 नि:शक्तों के बीच ट्राइसाइकिल का वितरण किया. इस मौके पर बीडीओ श्री चंद्रा ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा कोषांग से नि:शकतों के लिए 13 ट्राइसाइकिल, चार वैशाखी, चार श्रवण यंत्र की आपूर्ति करायी गयी है. शिविर में मुख्य रूप से बीपीआरओ रामाशिष राय, बीएसएस नवीन कुमार कंठ, कृष्ण कुमार गोपाल, अजय साह, मनोज देव, देव नारायण बहरदार, गंगा प्रसाद साह, उमर अलि सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version