फाईल 27, अररिया की खबरें. विधवा महिला से शादी से किया इनकार, मारपीट कर किया घायल

फाईल 27, अररिया की खबरें. विधवा महिला से शादी से किया इनकार, मारपीट कर किया घायल प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रामपुर दक्षिण पंचायत में एक विधवा महिला के साथ उसके देवर ने शादी का प्रलोभन देकर पहले तो यौन शोषण किया और जब वह गर्भवती हो गयी तो शादी से इनकार कर दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 8:21 PM

फाईल 27, अररिया की खबरें. विधवा महिला से शादी से किया इनकार, मारपीट कर किया घायल प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रामपुर दक्षिण पंचायत में एक विधवा महिला के साथ उसके देवर ने शादी का प्रलोभन देकर पहले तो यौन शोषण किया और जब वह गर्भवती हो गयी तो शादी से इनकार कर दिया. शादी का जब दबाव दिया गया तो उसके साथ मारपीट करते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. गंभीर रूप से घायल महिला का इलाज स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना के अनि राजेश्वर प्रसाद ने पीडि़ता का बयान अस्पताल पहुंच कर दर्ज किया. पीड़िता ने पुलिस को दिये गये फर्द बयान में कहा कि उसके पति स्व मो रइस का निधन गत चार वर्ष पूर्व हो गया है. उसे दो लड़का व एक लड़की है. पति के मौत के बाद देवर जाहिद ने कहा था उससे शादी कर लेगा. उसने बयान में कहा है कि देवर अचानक 10 दिन पहले कहीं चला गया. अचानक वह शादी करके लौटा. बयान में पीडि़ता ने बताया कि जब उसने अपने देवर से पूछा कि शादी करने का भरोसा देकर बिना कहे शादी करने चले गये. ऐसा क्यों किया. पीड़िता ने कहा कि बस इसी बात पर मो जाहिद पिता अबुल मजीद, अकरम पिता मजीद, मोइज पिता अब्दुल मजीद, अब्दुल पिता अबुल पिता आसिर रामपुर दक्षिण वार्ड संख्या दो निवासी ने तथा मुमताज पिता हसीबुल अमौना निवासी ने मारपीट कर घायल कर दिया. पीड़िता ने बयान में कहा कि उसे तीन महीना का गर्भ है. पेट में मारने के कारण उसके बच्चे को भी नुकसान हो सकता है. कहते हैं थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पीडि़ता चंदा खातून के फर्द बयान के आधार पर भादवि की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी संख्या 753/15 दर्ज कर ली गयी है. मामले की जांच की जा रही है. दोषी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा.

Next Article

Exit mobile version