फाईल 30, अररिया की खबरें. जीरो से दो वर्ष के बच्चों का सर्वे करने का नर्दिेश
फाईल 30, अररिया की खबरें. जीरो से दो वर्ष के बच्चों का सर्वे करने का निर्देश प्रतिनिधि, ताराबाड़ी अररिया प्रखंड के उपस्वास्थ्य केंद्र पटेगना में सोमवार को पोषक क्षेत्र के सभी आशा, सेविका, उद्दीपिका के साथ एक बैठक की गयी. बैठक कि अध्यक्षता करते हुए डॉ मिनहाजुल हक ने आशा व सेविका को आरआइ प्रतिशत […]
फाईल 30, अररिया की खबरें. जीरो से दो वर्ष के बच्चों का सर्वे करने का निर्देश प्रतिनिधि, ताराबाड़ी अररिया प्रखंड के उपस्वास्थ्य केंद्र पटेगना में सोमवार को पोषक क्षेत्र के सभी आशा, सेविका, उद्दीपिका के साथ एक बैठक की गयी. बैठक कि अध्यक्षता करते हुए डॉ मिनहाजुल हक ने आशा व सेविका को आरआइ प्रतिशत बढ़ाने, ड्यू लिस्ट व सर्वे रजिस्टर में सुधार करने व जीरो से दो वर्ष तक के बच्चों का सर्वे करने का निर्देश दिया. बैठक में डीएचएम प्रेरणा रानी, उद्दीपिका मृणाल मंजरी, अर्चना कुमारी, सेविका अंजुलता झा, कंचन झा, रुपम कुमारी, प्रतिमा देवी, संगीता देवी, करुणा झा, आशा रोहनी देवी, सतीकला देवी, अन्नती देवी, बबीता देवी सहित दर्जनों सेविकाओं व आशा उपस्थित थी.