फाइल-2-अररिया की खबरें. सदर अस्पताल में उमड़ी भीड़चोरी हुए नवजात के मिलने के बाद लाया गया सदर अस्पताल, लोगों में देखने की थी उत्सुकताफोटो:3- नवजात को देखने के लिए उमड़ी भीड़प्रतिनिधि,अररियासदर अस्पताल से सोमवार की रात नवजात के चोरी होने के बाद अस्पताल के मरीजों में गहमागहमी अधिक दिखी. हालांकि नवजात को पुलिस ने मंगलवार को अररिया आरएस रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया. साथ ही एक युवक को नवजात से साथ गिरफ्तार भी कर लिया. पुलिस प्रशासन के द्वारा नवजात को बरामद करने के बाद जब उसे पुन: सदर अस्पताल लाया गया तो अस्पताल में नवजात को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों में बच्चे को देखने की उत्सुकता इतनी थी कि पुलिस प्रशासन को भीड़ हटाने के लिये कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. सभी लोग नवजात की एक झलक देखने के लिए व्याकुल नजर आ रहे थे. …अल्ला हमर बच्चा के लै जावे वाला के अल्लाह नै बकसती फोटो:4- एसएनसीयू में भरती अपने बच्चे के पास निझत खातून …या अल्लाह! हमर फूल सनी बच्चा के जे लै के गेले रहे ओकरा अल्लाह नै बकसती. वेदना और पीड़ा भरे ये अल्फाज थे नवजात की मां निझत खातून के. उसने बताया कि प्रसव के बाद मुझे प्रसव वार्ड में रखा गया था. नहीं मालूम था कि बच्चा कहां है. मैं अपनी प्रसव पीड़ा के कारण परेशान थी. बाद में पता चला कि नवजात की तबीयत खराब है और उसे मशीन में रखा गया है. कुछ समय के बाद अस्पताल में हल्ला हुआ कि मेरा बच्चा चोरी हो गया है. इसके बाद मैं रात भर रोती-चिल्लाती रही. सुबह सूचना मिली कि बच्चा मिल गया है तो ऊपर वाले को शुक्रिया अदा किया. उसने कहा कि ऊपर वाले की मेहरबानी है, जो मेरा बच्चा मिल गया. जिसने भी उसका बच्चा चुराया है, उसका भला नहीं होगा. भगवान उसका हिसाब लेंगे. जब उसे पता चला कि बच्चा चोरी करने वाला भी पकड़ा गया तो उसने कहा कि उसका भला नहीं होगा. विचाराधीन बंदी अस्पताल में भरतीप्रतिनिधि,अररियामंडल कारा में सोमवार की रात एक विचाराधीन कैदी की तबीयत अचानक खराब हो गयी. इसके बाद उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया. बीमार विचाराधीन कैदी फारबिसगंज के स्वर्गीय अब्दुल हबीब का पुत्र फारूख खान है. उसका इलाज सदर अस्पताल में जारी है. इससे पूर्व भी सदर अस्पताल में सात कैदी इलाजरत हैं. दो बाइक की टक्कर, दो घायलअररिया. अररिया जोकीहाट मार्ग पर बैरगाछी के समीप दो बाइक की टक्कर में दो लोग घायल हो गये. दोनों घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जानकारी अनुसार डम्हैली निवासी मो अशफाक अपनी बाइक से जोकीहाट जा रहा था. इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे रामपुर निवासी मदन कुमार की बाइक से उनकी बाइक की टक्कर हो गयी. हादसे में दोनों बाइक सवार गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गये.
BREAKING NEWS
फाइल-2-अररिया की खबरें.
फाइल-2-अररिया की खबरें. सदर अस्पताल में उमड़ी भीड़चोरी हुए नवजात के मिलने के बाद लाया गया सदर अस्पताल, लोगों में देखने की थी उत्सुकताफोटो:3- नवजात को देखने के लिए उमड़ी भीड़प्रतिनिधि,अररियासदर अस्पताल से सोमवार की रात नवजात के चोरी होने के बाद अस्पताल के मरीजों में गहमागहमी अधिक दिखी. हालांकि नवजात को पुलिस ने मंगलवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement