बाइक की टक्कर में वृद्ध घायल
बाइक की टक्कर में वृद्ध घायल फारबिसगंज. फारबिसगंज-अररिया मुख्य मार्ग एनएच 57 के रेणु गेट के समीप दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में बाइक पर सवार 60 वर्षीय वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल दयानंद मंडल, पिता स्व सिहेंशर मंडल बेलई पोठिया वार्ड संख्या तीन तिरस्कुंड पंचायत निवासी को स्थानीय लोगों […]
बाइक की टक्कर में वृद्ध घायल फारबिसगंज. फारबिसगंज-अररिया मुख्य मार्ग एनएच 57 के रेणु गेट के समीप दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में बाइक पर सवार 60 वर्षीय वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल दयानंद मंडल, पिता स्व सिहेंशर मंडल बेलई पोठिया वार्ड संख्या तीन तिरस्कुंड पंचायत निवासी को स्थानीय लोगों ने अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.