वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी का निधन
वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी का निधन प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड के मधुरा दक्षिण निवासी 94 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी टेक नारायण लाल दास का मंगलवार सुबह निधन हो गया. उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अहम् योगदान दिया था. उन्होंने बाजार स्थित उच्च विद्यालय नरपतगंज के भवन निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी. उनकी मौत की खबर सुनते ही […]
वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी का निधन प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड के मधुरा दक्षिण निवासी 94 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी टेक नारायण लाल दास का मंगलवार सुबह निधन हो गया. उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अहम् योगदान दिया था. उन्होंने बाजार स्थित उच्च विद्यालय नरपतगंज के भवन निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी. उनकी मौत की खबर सुनते ही मंगलवार की सुबह से ही दर्जनों कांग्रेसी नेता उनके आवास पर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी. कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल सिन्हा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने मृतक के शव पर कांग्रेस का झंडा चढ़ा कर विदाई दी. वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर गये हैं. कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल सिन्हा, मो हारूण, मो भल्लू, रवींद्र भगत, विश्वजीत यादव, विभूति कांत झा, राजेश चंद्र वर्मा, संतोष लाल दास सहित सैकड़ों लोग उनकी अंत्येष्टि में शामिल हुए.