पतंजलि योग वज्ञिान प्रशक्षिण शिविर का आयोजन

पतंजलि योग विज्ञान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जोगबनी. बलि प्रथा हिंदू समाज के लिए एक कलंक है. उपरोक्त बातें जोगबनी उच्च विद्यालय में पांच दिवसीय पतंजलि योग विज्ञान प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह के अवसर पर सैकड़ों प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए पतंजलि योग समिति के जिला संगठन मंत्री प्रमोद आर्य ने कही. जोगबनी उच्च […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 6:49 PM

पतंजलि योग विज्ञान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जोगबनी. बलि प्रथा हिंदू समाज के लिए एक कलंक है. उपरोक्त बातें जोगबनी उच्च विद्यालय में पांच दिवसीय पतंजलि योग विज्ञान प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह के अवसर पर सैकड़ों प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए पतंजलि योग समिति के जिला संगठन मंत्री प्रमोद आर्य ने कही. जोगबनी उच्च विद्यालय में पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर के समाज पर प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए पतंजलि योग समिति के जिला महामंत्री प्रमोद आर्य ने कहा कि बलि प्रथा हिंदू समाज के लिए एक कलंक है. उन्होंने कहा कि हिंदू समाज में देवी-देवताओं के नाम पर निरपराध और न बोलने वाले पशु-पक्षियों की बलि दी जाती है जो अपराध ही नहीं बल्कि महापाप है. उन्होंने कहा कि सभी प्रथा की तरह बलि प्रथा की समाप्त होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस बीच प्रथा को अपने अररिया जिले से समाप्त करने के लिए भारत स्वाभिमान के कार्यकर्ता जनजागरण अभियान चलायेंगे ताकि इस प्रथा का अंत हो सके. इस अवसर पर जिला योग प्रचारक पिंटू यादव ने इस अभियान की गांव-गांव तक पहुंचाने का संकल्प लिया. इस अवसर पर प्रमोद आर्य ने जानकारी दी कि 31 दिसंबर को इस साल की समाप्ति और नये साल के आगमन के अवसर पर जोगबनी में एक दिवसीय जिला आर्य सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. जिसमें संध्योपासना, नगर प्रभात फेरी, राष्ट्र रक्षा, भजन, प्रवचन के साथ-साथ जोगबनी तथा आसपास के सभी भिखारियों के लिए दरिद्र नारायण भोज का आयोजन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version