एसएसबी के 28वीं बटालियन ने की कार्रवाई

अररिया : एसएसबी 28वीं बटालियन को बुधवार को एक बड़ी सफलता मिली. एसएसबी जवानों ने दो देसी कट्टा व 40 कारतूस के साथ दो हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया. दोनों की गिरफ्तारी एनएच 57 पर स्थित रामपुर चौक से की गयी. इस बाबत सहायक सेनानायक रतीश कुमार पांडे ने बताया कि सूचना मिली थी कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 6:52 AM

अररिया : एसएसबी 28वीं बटालियन को बुधवार को एक बड़ी सफलता मिली. एसएसबी जवानों ने दो देसी कट्टा व 40 कारतूस के साथ दो हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया. दोनों की गिरफ्तारी एनएच 57 पर स्थित रामपुर चौक से की गयी. इस बाबत सहायक सेनानायक रतीश कुमार पांडे ने बताया कि सूचना मिली थी कि हथियारों का एक बड़ा खेप जाने वाला है. गुप्त सूचना के आधार पर इसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया, जिसमें सफलता मिली.

श्री पांडे ने बताया कि हथियार तस्करी करने की सूचना पर यह कार्रवाई की गयी. उन्होंने दावा तो नहीं किया, लेकिन बताया कि यह हथियार-गोली नेपाल भेजा जाना था. दोनों तस्कर रामपुर चौक पर एक झोला में हथियार व गोली के साथ खड़े थे. दोनों तस्कर पूर्णिया की ओर से एक ऑटो से आये थे, जिसके साथ हथियार का डील हुआ था,

दोनों लोग उसके इंतजार में थे. इसी बीच दोनों को दबोच लिया गया. गिरफ्तार हथियार तस्करों में मनीष कुमार महतो पिता स्व मुरलीधर महतो गांव बैरिया थाना टीकापट्टी जिला पूर्णिया का रहने वाला है, जबकि दूसरा प्रदीप कुमार सिंह पिता रामदेव सिंह गांव बेंहगी थाना अररिया बैरगाछी, जिला अररिया शामिल है.

दो देसी पिस्टल, दो मैगजीन व 350 का 20 गोली, 7.65 बोर का 20 गोली बरामद किया गया. बताया गया कि दोनों से गहन पूछताछ की गयी है. दोनों के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई किये जाने की जानकारी दी गयी. इस ऑपरेशन में सहायक सेनानायक रतीश कुमार पांडे, सब इंस्पेक्टर एन केशो सिंह सहित एसएसबी के चार जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version