सड़क दुर्घटना में वृद्धा की मौत

अररिया : बुधवार को नगर थाना क्षेत्र के कमलदाहा-अररिया मार्ग के बीच मख्तियारपुर कलभर्ट के समीप तेज रफ्तार ऑटो पलट जाने से एक वृद्ध महिला हबीबा खातून (80 वर्ष) पति स्व अनीस आलम गंभीर रूप से घायल हो गयी. परिजनों ने उसे सदर अस्पताल लाया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे रेफर कर दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 6:53 AM

अररिया : बुधवार को नगर थाना क्षेत्र के कमलदाहा-अररिया मार्ग के बीच मख्तियारपुर कलभर्ट के समीप तेज रफ्तार ऑटो पलट जाने से एक वृद्ध महिला हबीबा खातून (80 वर्ष) पति स्व अनीस आलम गंभीर रूप से घायल हो गयी. परिजनों ने उसे सदर अस्पताल लाया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे रेफर कर दिया.

अस्पताल से बाहर ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. चिकित्सक डॉ सालिक आलम ने बताया महिला के सिर में गंभीर चोट लगी थी. जानकारी अनुसार महिला अपने स्व पति के पेंशन संबंधी कार्यों को ले अररिया आ रही थी. उन्हें तीन पुत्र व तीन पुत्री है. पुत्र मो शहुर रउफ व मसरूफ मौत से आहत नजर आये. मो शहूर पलासी के डेहटी उच्च विद्यालय में क्लर्क है. मौत के बाद शव को लेकर परिजन गांव चले गये.

Next Article

Exit mobile version