साल के अंतिम दो दिन पुलिस, एसएसबी के लिए रहा सुखद
साल के अंतिम दो दिन पुलिस, एसएसबी के लिए रहा सुखद फोटो:5- पकड़े गये लुटेरों के साथ एसडीपीओ व थानाध्यक्ष.प्रतिनिधि, अररिया बीते साल 2015 के अंतिम दो दिनों में न सिर्फ पुलिस प्रशासन को बल्कि एसएसबी 28वीं बटालियन अररिया को अच्छी सफलता मिली. जहां अनार लदे ट्रक को रोक कर दो अपराधी लूट के असफल […]
साल के अंतिम दो दिन पुलिस, एसएसबी के लिए रहा सुखद फोटो:5- पकड़े गये लुटेरों के साथ एसडीपीओ व थानाध्यक्ष.प्रतिनिधि, अररिया बीते साल 2015 के अंतिम दो दिनों में न सिर्फ पुलिस प्रशासन को बल्कि एसएसबी 28वीं बटालियन अररिया को अच्छी सफलता मिली. जहां अनार लदे ट्रक को रोक कर दो अपराधी लूट के असफल प्रयास में बाइक के साथ गिरफ्तार हुआ. बैंक निगरानी में लगे गश्ती दल ने एक पॉकेटमार को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकारी. एसएसबी 28वीं बटालियन को जबरदस्त सफलता हाथ लगी. जब दो पिस्टल, 40 कारतूस के साथ दो हथियार तस्करों को दबोचा. पूछताछ में हथियार तस्करों ने नेटवर्क का खुलासा भी किया. इस बाबत गुरुवार को एसडीपीओ मो कासिम ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि पुलिस की सफलता जन सहयोग पर निर्भर करता है. पुलिस-पब्लिक के बीच रिश्ता मधुर है तो कामयाबी मिलना तय है.