नये साल का जश्न मनाने के लिए हर कोई आतुरहर ओर दिख रहा है जश्न का माहौल फोटो:6-नव वर्ष के पहले दिन का लोग कर रहे इंतजार प्रतिनिधि, अररिया जिले में नये साल के स्वागत के लिए जश्न का माहौल है. गुरुवार की शाम से 31 दिसंबर का खुमार लोगों पर चढ़ने लगा है. अपने काम के सिलसिले में जिले से बाहर रहने वाले लोग भी अपने परिवार वालों के साथ इस जश्न में शरीक होने के लिए अपने घर पहुंच चुके हैं. नये साल के जश्न को लेकर मुख्यालय के सभी होटल व रेस्तरां सज-धज कर तैयार है. आधुनिक संगीत की स्वर लहरी व मौज मस्ती के बीच पुराने साल को अलविदा करने व नये साल के स्वागत की तैयारियों में स्थानीय युवा उत्साह व उमंग के साथ जुटे हुए हैं.घरों में मनायेंगे जश्नरात के समय तेज सर्दी रहने के कारण अधिकतर लोग घरों में रह कर ही नये साल का जश्न मनायेंगे. हालांकि इस दौरान स्थानीय कुछ निजी होटलों को छोड़ कर जिले में कहीं कोई खास आयोजन नहीं होगा. लोग अपने दोस्तों, परिजनों के साथ मिल कर टीवी के सामने गरम व्यंजनों का स्वाद लेकर पुराने साल को अलविदा करते हुए नये साल का भव्य स्वागत करने को तैयार हैं. बिखरेगा आतिशबाजी का रंग अपनी खुशी जाहिर करने के लिए आतिशबाजी का पुराना चलन जिले में रहा है. स्थानीय युवा नये साल के स्वागत में आतिशबाजी का रंग बिखरने को तैयारी में जुटे हैं. भगत टोला के अभय भगत ने बताया कि इस मौके को खास मनाने के लिए उन्होंने अपने साथियों के साथ जम कर पटाखे की खरीदारी की है. अपने साथियों के साथ वे नये साल के स्वागत में जम कर आतिशबाजी करेंगे. होटलों में परोसे जायेंगे खास व्यंजननये साल की उत्साह व मस्ती को खास मनाने के लिए स्थानीय होटलों ने खूब तैयारी कर रखी है. मुख्यालय के होटल व रेस्तरां में इस मौके कई खास तरह के व्यंजन अपने ग्राहकों को परोसेंगे. वैसे मिठाई की दुकानें भी इस मौके को खास बनाने की तैयारी में जुटे हैं. तकरीबन मिठाई की सभी दुकानें अलग-अलग तरह मिठाइयों से भरे पड़े हैं. सोशल मीडिया के बढ़ते उपयोग से खत्म हुआ ग्रिटिंग्स का चलनफोटो:7- स्टेशनरी की दुकान में ग्रिटिंग्स खरीदती महिलाएं प्रतिनिधि, अररिया नये साल की शुभकामना के लिए जिले में ग्रिटिंग्स का चलन धीरे-धीरे खत्म हो चला है. युवाओं में सोशल मीडिया का क्रेज इस कदर बढ़ चला है कि अब ग्रिटिंग्स का चलन लगभग खत्म होने के कगार पर जा पहुंचा है. यही कारण है कि इस बार बाजार के गिने चुने दुकानों पर ही ग्रिटिंग्स कार्ड उपलब्ध मिले. स्थानीय भीम मार्केट के उपहार सामग्री के विक्रेता ओम प्रकाश ने बताया कि इस बार बिक्री के लिए कम मात्रा में ग्रिटिंग्स की दुकानों में लगाये गये हैं, जो ग्रिटिंग्स हैं उनमें से अधिकांश पुराने साल के बचे आइटम ही हैं. बिक्री कम होने के कारण व्यवसायियों ने इस बार इसमें अपनी ज्यादा पूंजी का निवेश नहीं किया है. दूसरे दुकानदार रितेश ने बताया कि ग्रिटिंग्स की जगह अब लोग अपने परिजनों को कोई उपहार देना ज्यादा मुफीद मानते हैं. इसलिए नये साल के मौके उपहार के कई आइटम दुकान में लगाये गये हैं. नये साल के जश्न पर रहेगी प्रशासन की सख्त निगाहेंअररिया. जिले में नये साल के जश्न में किसी तरह का खलल न पड़े. इसको लेकर प्रशासन ने खास तैयारियों कर रखी है. जिले भर की पुलिस जश्न के इस माहौल में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुरी तैयारियां कर रखी है. हालांकि जिले में नये साल को लेकर कोई खास आयोजन नहीं हो रहा है. फिर भी अररिया, फारबिसगंज, जोगबनी सहित विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे. 31 दिसंबर की रात जिला मुख्यालय सहित अन्य इलाकों की गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. हुड़दंग को रोकने व संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पुलिस की मोबाइल पार्टियां, मोटर साइकिल गश्ती दल सहित जगह जगह पुलिस बल के जवान तैनात रहेंगे. इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिले के सभी थानों को पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने सख्त आदेश निर्गत किया है. वाहनों पर रहेगी विशेष नजर नये साल की खुशियों के रंग में भंग न पड़े इसके लिए पुलिस दो पहिया वाहनों पर सख्त नजर रखेगी. सड़कों पर तेज गति से वाहन दौड़ाने वालों व शराब के नशे में वाहन चलाने वालों से पुलिस सख्ती से पेश आयेगी. नशे की हालत में गाड़ी चलाने वालों पर मोटर वेहिकल एक्ट के तहत कार्रवाई के साथ जुर्माना वसूला जायेगा. कई जगहों पर बनाये गये हैं वाहन चेक प्वाइंट दोपहिया वाहनों की जांच के लिए जिला मुख्यालय में ही छह चेक प्वाइंट बनाये गये हैं. इसके अलावा फारबिसगंज में भी छह चेक प्वाइंट बनाये गये हैं. इन चेक प्वाइंट पर अधिकारियों के साथ पुलिस जवानों को प्रतिनियुक्त किया गया है. मिली जानकारी मुताबिक इस दौरान नशे की हालत में गाड़ी चलाने वालों पर प्रशासन सख्त रहेगा. वाहन चालकों की जांच के लिए अधिकारियों को ब्रेथ एनालाइजर मशीन उपलब्ध कराया गया है. जश्न में खलल बर्दाश्त नहीं : एसपी सुरक्षा के खास खास इंतजाम की जानकारी देते हुए एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने कहा कि नये साल के जश्न में किसी तरह का खलल बरदाश्त नहीं किया जायेगा. नये साल की खुशियों को हादसा मुक्त बनाने के प्रति प्रशासन गंभीर है. 31 दिसंबर की 11 बजे रात से ही शहरी इलाकों में गश्ती तेज हो जायेगी. दो पहिया वाहन चालकों पर खास नजर रखी जायेगी. ओवरलोडिंग , रेसिंग, हुड़दंग व दारू पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्त कदम उठायेगा.
नये साल का जश्न मनाने के लिए हर कोई आतुर
नये साल का जश्न मनाने के लिए हर कोई आतुरहर ओर दिख रहा है जश्न का माहौल फोटो:6-नव वर्ष के पहले दिन का लोग कर रहे इंतजार प्रतिनिधि, अररिया जिले में नये साल के स्वागत के लिए जश्न का माहौल है. गुरुवार की शाम से 31 दिसंबर का खुमार लोगों पर चढ़ने लगा है. अपने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement