डीएम ने किया जोकीहाट अंचल व प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण

बीडीओ को राशि लेकर घर नहीं बनाने वाले लाभुकों पर कार्रवाई करने का दिया निर्देश जोकीहाट: जिलाधिकारी अजय कुमार चौधरी ने बुधवार को अंचल व प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में डीएम ने धीमी गति से कार्य निष्पादन को देखते हुए अंचलाधिकारी को इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2013 5:25 AM

बीडीओ को राशि लेकर घर नहीं बनाने वाले लाभुकों पर कार्रवाई करने का दिया निर्देश

जोकीहाट: जिलाधिकारी अजय कुमार चौधरी ने बुधवार को अंचल व प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में डीएम ने धीमी गति से कार्य निष्पादन को देखते हुए अंचलाधिकारी को इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने आरटीपीएस कार्यालय का भी निरीक्षण किया और स्वयं कंप्यूटर में निष्पादित अभिलेखों का जायजा लिया.

उन्होंने निर्देश दिया कि आरटीपीएस के निष्पादन में किसी प्रकार का बहाना नहीं चलेगा. अगर जनता किसी प्रकार की शिकायत करेगी, तो उनके विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित है. उन्होंने बीडीओ को इंदिरा आवास का वर्ष 13-14 का लक्ष्य शत प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि जिन लाभुकों ने इंदिरा आवास की राशि लेकर घर नहीं बनाया है. उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायें. जिलाधिकारी आम लोगों से मुखातिब होकर उनके समस्याओं से रू -ब-रू हुए और संबंधित पदाधिकारी को तुरंत इसके समाधान की भी निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ डीडीसी व एसडीओ भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version