ठाकुरगंज निबंधन कार्यालय का एइजे ने किया निरीक्षण
ठाकुरगंज निबंधन कार्यालय का एइजे ने किया निरीक्षण ठाकुरगंज. भागलपुर डिविजन के असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल अब्दुल रसीद अनवर के नेतृत्व में धावा दल अवर निबंधन कार्यालय ठाकुरगंज में छापा मारा. लगभग दो घंटे तक चले इस अभियान में निबंधन कार्यालय परिसर में अवांछित तत्वों की घुसपैठ, वहां कार्यरत मुंशियों के लाइसेंस की जांच, आम आदमियों […]
ठाकुरगंज निबंधन कार्यालय का एइजे ने किया निरीक्षण ठाकुरगंज. भागलपुर डिविजन के असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल अब्दुल रसीद अनवर के नेतृत्व में धावा दल अवर निबंधन कार्यालय ठाकुरगंज में छापा मारा. लगभग दो घंटे तक चले इस अभियान में निबंधन कार्यालय परिसर में अवांछित तत्वों की घुसपैठ, वहां कार्यरत मुंशियों के लाइसेंस की जांच, आम आदमियों को मिलने वाली सुविधाओं की जांच की गयी. इस दौरान कई मुंशियों को बिना लाइसेंस कार्यरत पाये जाने की बात अवर निबंधन अपर्णा शिवा ने बतायी तथा कहा उन्हें कारण पृच्छा नोटिस दिया जायेगा. इस दौरान चनामना के मो नुरू द्दीन ने 23 दिन पहले रजिस्ट्री होने परंतु अब तक केवाला उपलब्ध नहीं करवाने की शिकायत एईजे से किये जाने पर अवर निबंधन अर्पणा शिवा ने कार्यालय की भूमिका से इनकार किया तथा कहा रजिस्ट्री के सारे कार्य आरटीपीएस के तहत होते है तथा कागजात जमा होने के साथ उसी दिन रजिस्ट्री की जाती है. वहीं आम आदमियों के द्वारा निबंधन कार्यालय परिसर में शौचालय की दयनीय स्थिति की तरफ एईजी का ध्यान आकृष्ट कराया गया. इस पर अवर निबंधक अर्पणा शिवा ने महीनों पूर्व प्रस्ताव मुख्यालय भेजे जाने की बात कही.