मुखिया ने किया आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण
मुखिया ने किया आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण पोषाहार व अन्य सामग्री वितरित नहीं करने पर सेविकाओं को लगाई फटकार प्रतिनिधि, ठाकुरगंजप्रखंड के बेसरबाटी पंचायत की मुखिया आयशा खातून ने गुरुवार को पंचायत के कई आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने केंद्रों में पोषाहार में अनियमितता तथा टीएचआर वितरण में सेविकाओं की मनमानी […]
मुखिया ने किया आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण पोषाहार व अन्य सामग्री वितरित नहीं करने पर सेविकाओं को लगाई फटकार प्रतिनिधि, ठाकुरगंजप्रखंड के बेसरबाटी पंचायत की मुखिया आयशा खातून ने गुरुवार को पंचायत के कई आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने केंद्रों में पोषाहार में अनियमितता तथा टीएचआर वितरण में सेविकाओं की मनमानी की बात उजागर होने की बात कही. इस बाबत आयशा खातून ने बताया कि केंद्र संख्या 34 पिपरीथान के निरीक्षण के क्रम में बड़े पैमाने पर अनियमितता सामने आयी है. बुधवार को टीएचआर के वितरण में सेविका ने मनमानी की है. जांच के दौरान ग्रामीण भी जुट गये जिन्होंने इस केंद्र के संचालन में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाया तथा कहा टीएचआर वितरण नियमानुसार नहीं हुआ. वहीं से ग्रामीणों ने टीएचआर वितरण में अनियमितता की शिकायत सीडीपीओ से फोन पर करनी चाही. जिनके द्वारा फोन नहीं उठाने पर बीडीओ गनौर पासवान से शिकायत की गयी, जिन्होंने ग्रामीणों की बातों को ध्यान पूर्वक सुनते हुए कार्रवाई की बात कही. वहीं इस केंद्र में दोपहर एक बजे तक पोषाहार नहीं बनने का मामला भी सामने आया है. जांच के दौरान प्राथमिक विद्यालय चोखुट में 223 नामांकित बच्चों में 100 उपस्थित मिले. वहीं विद्यालय में पदस्थापित दो शिक्षकों में एक मौजूद थे तो दूसरे एक सप्ताह से बिना बताये अनुपस्थित रहने की बात मुखिया ने बतायी. इस दौरान उनकी हाजिरी पंजी भी खाली थी जिसे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के संज्ञान में लाते हुए लाल स्याही से काट दिया गया.