किशनगंज के नप पार्षदों को मिला लैपटॉप

किशनगंज के नप पार्षदों को मिला लैपटॉप फोटो 31 केएसएन 8 पार्षद मनीष जलान को लैपटाप प्रदान करती नप अध्यक्षा आंची देवी जैनप्रतिनिधि, किशनगंज स्थानीय नगर परिषद के सभी वार्ड पार्षदों को गुरुवार को ई गवर्नेस योजना के तहत लैपटाप प्रदान किये गये. नप कार्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में नप अध्यक्षा आंची देवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 8:01 PM

किशनगंज के नप पार्षदों को मिला लैपटॉप फोटो 31 केएसएन 8 पार्षद मनीष जलान को लैपटाप प्रदान करती नप अध्यक्षा आंची देवी जैनप्रतिनिधि, किशनगंज स्थानीय नगर परिषद के सभी वार्ड पार्षदों को गुरुवार को ई गवर्नेस योजना के तहत लैपटाप प्रदान किये गये. नप कार्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में नप अध्यक्षा आंची देवी जैन और कार्यपालक पदाधिकारी विनोद कुमार ने संयुक्त रूप से पार्षदों को लैपटाप दिया. सभी पार्षद लैपटॉप पाकर खुश थे.इस अवसर पर नप अध्यक्षा आंची देवी जैन ने कहा कि अब सभी पार्षद इससे जुड़कर क्षेत्र के विकास का कीर्तिमान स्थापित करें. लैपटॉप के माध्यम से लोग आधुनिक संचार तकनीक से जुड़ते हुए विकास को मुकाम तक पहुंचायेंगे. आम जनता की समस्याओं का निराकरण भी इसके माध्यम से किया जायेगा. वहीं पार्षद मनीष जलान ने कहा कि यह सराहनीय योजना है. जिसमें वार्ड पार्षद क्षेत्र की समस्या से अवगत होंगे. उन्होंने कहा कि लोग अपनी समस्या अब फोटो खींचकर लैपटॉप पर भेज सकते है. इससे काम करने में भी सुविधा होगी. इस मौके पर उपाध्यक्ष अजय कुमार साहा, पार्षद देवेन यादव, मनीष जलान, असगर अली पिटर, इंद्रदेव पासवान, अनिल पासवान, शिविया देवी, रिजवाना खातून, शाहनाज बेगम, अब्दुल्लाह, निखत परवीन, मिनाक्षी दास, दीपाली सिंह, कौशरी बेगम, तैयबा साबरीन आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version