सदर अस्पताल में अब मिलेगा ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र
सदर अस्पताल में अब मिलेगा ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र फोटो:1-जन्म प्रमाण पत्र वितरित करते एडीएम.प्रतिनिधि, अररियाअब लोगों को जन्म प्रमाण पत्र व मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इसके लिए सदर अस्पताल में शुक्रवार से जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र के लिये ऑनलाइन सेवा शुरू कर दी गयी है. इस सेवा […]
सदर अस्पताल में अब मिलेगा ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र फोटो:1-जन्म प्रमाण पत्र वितरित करते एडीएम.प्रतिनिधि, अररियाअब लोगों को जन्म प्रमाण पत्र व मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इसके लिए सदर अस्पताल में शुक्रवार से जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र के लिये ऑनलाइन सेवा शुरू कर दी गयी है. इस सेवा का विधिवत उद्घाटन एडीएम अमोद कुमार शरण ने सदर अस्पताल में किया. मौके पर दर्जनों लोगों के बीच एडीएम के द्वारा जन्म प्रमाण पत्र व परिवार नियोजन का चेक बांटा गया. एडीएम ने कहा कि लोगों को जन्म प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिये लंबा इंतजार करना पड़ता था. इसके लिए नववर्ष के मौके पर अररिया जिलावासियों को ऑनलाइन सेवा सदर अस्पताल से शुरू कर दिया गया है. इससे अब लोगों को हाथों हाथ जन्म या मृत्यु प्रमाण पत्र मिल सकेगा. कार्यक्रम के बाद सदर अस्पताल के प्रसव वार्ड का भी जायजा लिया गया. मौके पर सीएस डॉ नवल किशोर ओझा, एसीएमओ डॉ आरएन सिंह, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी महेश कुमार, एडीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, डीपीएम रेहान अशरफ, डीएस डॉ जय नारायण प्रसाद, अस्पताल प्रबंधक नाजिश अहमद नियाज, डॉ राजेश कुमार, डॉ शालिक आजम, डॉ उमर अकबर, डॉ अलि हसन, डॉ डीएनपी साह, करीम , राहुल देव झा, डॉ नीरज कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.डीएम के आगमन की सूचना पर सदर अस्पताल का नजारा दिखा बदला-बदला अररिया. सदर अस्पताल में शुक्रवार को ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन के शुभारंभ के लिए जिला पदाधिकारी का कार्यक्रम निर्धारित था. इसको लेकर सदर अस्पताल का नजारा बदला-बदला सा था. हर ओर सफाई व सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था दिख रहे थे. सभी चिकित्सक व कर्मी अपने अपने एप्रोन में नजर आ रहे थे. सदर अस्पताल का सभी वार्ड सुसज्जित दिख रहा था. सभी बेड जिस पर मरीज थे पर चादर बिछा हुआ था. अस्पताल के कर्मी अपनी ड्यूटी वाले स्थान पर जमे थे. हालांकि जिला पदाधिकारी किसी अन्य काम में व्यस्त होने के कारण सदर अस्पताल नहीं पहुंचे. लेकिन डीएम के आगमन को ले कर सभी कर्मी सचेत थे.विद्युत स्पर्शाघात से एक की मौत फोटो:2-मृतक का शव अररिया. जोकीहाट थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर चार में विद्युत स्पर्शाघात से एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया, जिसकी मौत सदर अस्पताल लाते समय हो गयी. जानकारी अनुसार रामचंद्र साह का 40 वर्षीय पुत्र प्रदीप साह अपने घर के ऊपर लगा डिस का छतरी ठीक करने के लिए छत पर गया था. इसी दौरान घर के ऊपर से गुजर रहे हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया और छत से सीधे नीचे गिर गया. इससे वह बुरी तरह घायल हो गया. परिजनों ने उसे गंभीर अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रदीप जोकीहाट में चाउमिन की दुकान चला कर अपने परिजनों को भरण-पोषण करता था. नववर्ष पर काली मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़ प्रतिनिधि, अररिया नववर्ष के मौके पर मां खड्गेश्वरी महा काली मंदिर में सुबह से भक्तों की दर्शन के लिये लंबी कतार देखी गयी. नववर्ष के आगमन पर मां काली मंदिर में रात के ठीक बारह बजे शंख नाद किया गया व नववर्ष के मौके पर मां काली के साधक नानू बाबा द्वारा महा भोग लगाया गया. मंदिर को भी आकर्षक ढंग से सजाया गया था. इस मौके पर नानू बाबा ने बताया कि नववर्ष के मौके पर विश्व शांति के लिये हर वर्ष मां खड्गेश्वरी का महा भोग लगाया जाता है. साथ ही इस वर्ष मां काली के आगे भक्तों के बैठने के लिए बरामदा का कार्य भी पूरा कर दिये जाने की बात उन्होंने कही. मौके पर अरुण मिश्रा, गंगा यादव, शंकर माली, शशि कांत दूबे, नंदकिशोर क्षा, गुड्डु कुमार, रोशन कुमार, हीरा राही आदि सहित दर्जनों भक्त सक्रिय दिखे. डीएम ने किया गोदाम व राइस मिल का उद्घाटन फोटो-3- गोदाम का उदघाटन करते डीएम. प्रतिनिधि, भरगामाकिसान ईमानदार होता है. पैक्स अध्यक्ष धान मापी के मामले में किसान पर विश्वास करें. उक्त बातें अररिया के जिलाधिकारी हिमांशु शर्मा ने सिमरबनी पैक्स के गोदाम एवं राईस मिल के उद्घाटन के मौके पर सिमरबनी में आयोजित कार्यक्रम में कही. उन्होंने कहा कि बच्चों का निवाला छीनने वाले कभी बख्शे नहीं जाऐंगे. उन्होंने कहा कि एमडीएम,आंगनबाड़ी केंद्र, जन वितरण प्रणाली पर जिला प्रशासन की पैनी निगाह है. उन्होंने कहा कि कम खाद्यान्न देने व ज्यादा कीमत लेने वाले डीलर चिह्नित किये जायेंगे. उन्होंने लोगों से ऐसे सिस्टम का प्रतिकार करने की अपील की. डीएम श्री शर्मा ने लोगों के शिकायत के मद्देनजर बैंक वाले द्वारा बच्चे का खाता खुलवाने के नाम पर अवैध वसूली किये जाने की शिकायत पर नाराजगी प्रकट की. उन्होंने बैंक में खाता खोलवने के नाम पर हायतौबा न मचाने की अपील करते हुए कहा कि दस वर्ष से कम आयु के बच्चे के पिता के खाते में भी रुपये जाएगा. पैक्स संघ के जिलाध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद सिंह द्वारा सिमरबनी पंचायत में वर्ष 2008 से रसीद नहीं कट पाने को लेकर डीएम ने एक माह के अंदर साकारात्मक कदम उढाने की बात कही. डीसीओ कवींद्र नाथ ठाकुर ने धान अधिप्राप्ति के संदर्भ में विस्तार से बताया. प्रमुख दिव्य प्रकाश यादवेंदु ने सिमरबनी पंचायत में शीघ्र रसीद कटवाये जाने की मांग की. पैक्स संघ जिलाध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद सिंह ने सिमरबनी को आदर्श पंचायत बनावाने की मांग जिलाधिकारी से की. मौके पर बीसीओ अमरजीत कुमार, दीपक कुमार,नवीन कुमार,विजय सिंह यादव,कमल किशोर शर्मा,मिथलेश यादव,मो जावेद,सुरेश सहाय,जयप्रकाश मेहता,रामदेव यादव,माधव यादव,बिंदेश्वरी साह सहित हजारों की संख्या में किसान मौजूद थे.