निबंधन कार्यालय में बिचौलियों के लिए कोई जगह नहीं : अनवर

निबंधन कार्यालय में बिचौलियों के लिए कोई जगह नहीं : अनवर फोटो 1 केएसएन 17 निबंधन पदाधिकारी से जानकारी प्राप्त करते सहायक इंस्पेक्टर जनरल अब्दुल रशीद अनवर.प्रतिनिधि, बहादुरगंज भागलपुर डिविजन के असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल अब्दुल रशीद अनवर के नेतूत्व में धावा दल ने शुकवार को स्थानीय अवर निबंधन कार्यालय का निरीक्षण किया एवं मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2016 7:55 PM

निबंधन कार्यालय में बिचौलियों के लिए कोई जगह नहीं : अनवर फोटो 1 केएसएन 17 निबंधन पदाधिकारी से जानकारी प्राप्त करते सहायक इंस्पेक्टर जनरल अब्दुल रशीद अनवर.प्रतिनिधि, बहादुरगंज भागलपुर डिविजन के असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल अब्दुल रशीद अनवर के नेतूत्व में धावा दल ने शुकवार को स्थानीय अवर निबंधन कार्यालय का निरीक्षण किया एवं मौके पर ही लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान करने को लेकर सरकारी आदेश के आलोक में संबंधित पदाधिकारी व कर्मचारी को ठोस दिशा निर्देश दिय.े लगभग घंटे भर चले इस विभागीय निरीक्षण के क्रम में उन्होने कार्यालय के विभिन्न फाईलों व कागजातों को भी खंगाला मामले के बाधत पूछे जाने पर उन्होने यहॅा की कार्य उपलब्धि पर संतुष्टि जाहिर करते हुए बताया कि सरकारी दिशा निदेशा के आलोक में कार्यालय परिसर तक आनेवाले के्रता विक्रेताओं को सथोचित सुविधाऍ मिले इसके लिए विभाग कटिवद्ध है. रही बात कार्यालय परिसर अंतर्गत किसी भी तरह की दलाली बिचौलियागिरी हावी न होने पाये इसके लिए संबंधित पदाधिकारी व सहायकों साफ साफ निर्देशत दिया जा चुका है. इससे पहले स्थानीय अवर निबंधन पदाधिकारी विनय कुमार ने भी निरीक्षण के दौरान कई मुद्दों की सघनता से जांच की. इस मौके कार्यालय सहायक विश्वंभर लाल व आनंद मोहन दास सहित कई कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version