पुलिस सजग होती तो नहीं होता प्रदर्शन

पुलिस सजग होती तो नहीं होता प्रदर्शनजाम समर्थकों के निशाने पर बने रहे नरपतगंज थानाध्यक्ष प्रतिनिधि, नरपतगंज नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के बड़हरा पंचायत में हुई मारपीट में घायल युवक की मौत के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने जमकर हंगामा मचाते हुए एनएच 57 सड़क को राजगंज गांव के समीप जाम कर दिया. जाम के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2016 8:10 PM

पुलिस सजग होती तो नहीं होता प्रदर्शनजाम समर्थकों के निशाने पर बने रहे नरपतगंज थानाध्यक्ष प्रतिनिधि, नरपतगंज नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के बड़हरा पंचायत में हुई मारपीट में घायल युवक की मौत के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने जमकर हंगामा मचाते हुए एनएच 57 सड़क को राजगंज गांव के समीप जाम कर दिया. जाम के दौरान ग्रामीणों निशाने पर नरपतगंज थानाध्यक्ष पीके प्रवीण थे. ग्रामीणों द्वारा थानाध्यक्ष पर मनमानी के खिलाफ हंगामा करते हुए प्रदर्शन जारी रखा. प्रदर्शन के सामने चार घंटा तक न तो नरपतगंज पुलिस का कुछ चला न ही स्थानीय जनप्रतिनिधि का. प्रदर्शनकारी द्वारा शव को सड़क पर रखते हुए थानाध्यक्ष के तबादले व एसपी के आने की मांग को ले एनएच पर घंटों जाम रहा. हंगामा कर रहे परिजनों ने आरोप लगाया है कि घटना के 24 घंटा बाद भी प्रशासन द्वारा इस घटना को नजर अंदाज किया गया. कोई भी पुलिस कर्मी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे. गुरुवार की देर शाम पहुंची भी तो सायरन बजाते हुए पहुंची. जिसकी आवाज सुनते ही आरोपित भाग निकले. वहीं मृतक के पिता जब आवेदन देने थाना पहुंचे तो आनाकानी करते हुए टाल दिया गया. परिजनों ने ये भी आरोप लगाया कि अगर पुलिस सजग होती तो घटना के तुरंत बाद गिरफ्तारी होती. तब लोग आक्रोशित नहीं होते.

Next Article

Exit mobile version