तालीमी मरकज में अनियमितता बरतने का आरोप

तालीमी मरकज में अनियमितता बरतने का आरोप अररिया. लोक शिक्षा समिति द्वारा जोकीहाट के सिमरिया पंचायत में तालीमी मरकज के शिक्षा स्वयं सेवक के नियोजन में धांधली का आरोप लगाया गया है. इस संबंध में डीपीओ माध्यमिक सह लोक शिक्षा समिति डॉ आरिफ हुसैन ने लोक शिक्षा समिति के जिला कार्यक्रम समन्वयक को तीन दिनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2016 8:10 PM

तालीमी मरकज में अनियमितता बरतने का आरोप अररिया. लोक शिक्षा समिति द्वारा जोकीहाट के सिमरिया पंचायत में तालीमी मरकज के शिक्षा स्वयं सेवक के नियोजन में धांधली का आरोप लगाया गया है. इस संबंध में डीपीओ माध्यमिक सह लोक शिक्षा समिति डॉ आरिफ हुसैन ने लोक शिक्षा समिति के जिला कार्यक्रम समन्वयक को तीन दिनों के भीतर उक्त पंचायत के तालीमी मरकज के शिक्षा स्वयंसेवक नियोजन से संबंधित सभी कागजात व संचिका के साथ डीपीओ कार्यालय में उपस्थित होने का आदेश दिया है. डीपीओ श्री हुसैन ने बताया कि डीएम के जनता दरबार में जोकीहाट प्रखंड के सिमरिया पंचायत के तालीमी मरकज के शिक्षा स्वयंसेवक अभ्यर्थी आमना पति महफूज आलम ने नियोजन में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया था. डीएम के निर्देश के आलोक में जांच की जायेगी. गड़बड़ी पाये जाने पर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए डीएम को पत्र लिखा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version