पुलिस की पिटाई से टैंकर चालक गंभीर रूप से घायल

पुलिस की पिटाई से टैंकर चालक गंभीर रूप से घायलचालक की पिटाई के विरोध में लोगों ने किया हंगामा फोटो:10- पुलिस की पिटाई से घायल टैंकलॉरी चालक प्रतिनिधि, फारबिसगंजबथनाहा थाना क्षेत्र के बथनाहा वीरपुर चौक के समीप पूर्णिया से जोगबनी जा रही हिंदुस्तान पेट्रोलियम के रसोई गैस से लदा टैंकलॉरी के चालक की बथनाहा पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2016 8:10 PM

पुलिस की पिटाई से टैंकर चालक गंभीर रूप से घायलचालक की पिटाई के विरोध में लोगों ने किया हंगामा फोटो:10- पुलिस की पिटाई से घायल टैंकलॉरी चालक प्रतिनिधि, फारबिसगंजबथनाहा थाना क्षेत्र के बथनाहा वीरपुर चौक के समीप पूर्णिया से जोगबनी जा रही हिंदुस्तान पेट्रोलियम के रसोई गैस से लदा टैंकलॉरी के चालक की बथनाहा पुलिस के द्वारा गुरुवार की देर रात पिटाई करने के विरोध में स्थानीय लोगों व ट्रक चालकों ने बथनाहा वीरपुर चौक के समीप जम कर हंगामा किया. स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल ट्रक चालक सुबोध प्रसाद यादव पिता देव नंदन यादव पकरी बरामा जिला नवादा निवासी को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. अनुमंडल अस्पताल में इलाज रत गंभीर रूप से घायल टैंकलॉरी चालक श्री यादव ने बताया कि वे टैंकलॉरी संख्या बीआर 01 जीए 3865 से पूर्णिया से हिंदुस्तान पेट्रोलियम का रसोई गैस लेकर जोगबनी स्थित उषा गैस एजेंसी जा रहे थे. गुरुवार की देर रात लगभग दो बजे बथनाहा-वीरपुर चौक पर बथनाहा थाना की पुलिस ने खर्च के रूप में रुपये की मांग की. नहीं देने पर टैंकलॉरी रोक कर उतार कर पिटाई कर दी. जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना के बाद उषा गैस एजेंसी के प्रोपराइटर उषा देवी, प्रबंधक बबलू झा स्थानीय लोगों में पंकज किशोर मंडल, बसंत कुमार, शंकर कुमार, राजेश चंद्र वर्मा, विनोद साह, विकास दास सहित अन्य अस्पताल पहुंच कर घायल चालक का हाल जाना. एजेंसी के प्रबंधक ने बताया कि टैंकलॉरी चालक को शरीर में कई जगह गंभीर चोट आयी है और एक अंगुली भी टूट गयी है. यदि उसे न्याय नहीं मिला तो पूर्ण रूप से गैस सप्लाइ को रोक दिया जायेगा. इधर बथनाहा थानाध्यक्ष अमित कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने मामले की जानकारी से अनभिज्ञता जाहिर की. डीएसपी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि टैंकलॉरी चालक के द्वारा ऐसी शिकायत मिली है. जांचोपरांत कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version