पेड़ से टकरायी बाइक, ससुर-दामाद की मौत
पेड़ से टकरायी बाइक, ससुर-दामाद की मौतरानीगंज की ओर जा रही थी बाइकपॉकेट से मिले मोबाइल से पुलिस ने दी परिजनों को सूचनाफोटो:13- अस्पताल में उमड़ी भीड़फोटो:14- ऑटो पर पड़ा शव प्रतिनिधि, अररियाएनएच-327 ई पर शुक्रवार की शाम रानीगंज की ओर जा रहे एक बाइक के पेड़ से टकरा जाने की वजह से बाइक पर […]
पेड़ से टकरायी बाइक, ससुर-दामाद की मौतरानीगंज की ओर जा रही थी बाइकपॉकेट से मिले मोबाइल से पुलिस ने दी परिजनों को सूचनाफोटो:13- अस्पताल में उमड़ी भीड़फोटो:14- ऑटो पर पड़ा शव प्रतिनिधि, अररियाएनएच-327 ई पर शुक्रवार की शाम रानीगंज की ओर जा रहे एक बाइक के पेड़ से टकरा जाने की वजह से बाइक पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान सिमराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरदाहा मानिकपुर चौक निवासी 25 वर्षीय अजय ऋषिदेव व रानीगंज थाना क्षेत्र के कवैया निवासी 50 वर्षीय बालदेव ऋषिदेव के रूप में हुई है. दोनों आपस में ससुर व दामाद थे. घटना की सूचना पर आरएसओपी अध्यक्ष प्रभाकर भारती दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर किया गया पहचानमृतक अजय के पॉकेट से मिले ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर उसकी पहचान की गयी. इसके साथ ही उसके पॉकेट से मिले मोबाइल नंबर के आधार पर उसके परिजनों को सूचना दी गयी. पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है. दुर्घटना की खबर सुन कर अजय ऋषिदेव के परिजन कृष्णा ऋषिदेव अस्पताल पहुंचे. कृष्णा ऋषिदेव ने बताया कि अजय अपने ससुर के साथ रानीगंज के कवैया स्थित अपने ससुराल जा रहा था. इधर, ओपी अध्यक्ष प्रभाकर भारती ने बताया कि परिजनों का इंतजार किया जा रहा है. उसके बाद इस संबंध में वैधानिक कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि वे जब घटनास्थल पर पहुंचे, तो दोनों मृत पड़े थे. दोनों के शव को ऑटो पर लाद कर सदर अस्पताल लाया गया.