हाइवा ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत
अररिया : नव वर्ष के दिन एक हाइवा व मोटरसाइकिल की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि बाइक पर सवार दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना एनएच 57 के कट पर जो जीरो माइल की ओर आती है के समीप घटी. सूचना पर नगर थाना पुलिस के अलावा […]
अररिया : नव वर्ष के दिन एक हाइवा व मोटरसाइकिल की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि बाइक पर सवार दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना एनएच 57 के कट पर जो जीरो माइल की ओर आती है के समीप घटी.
सूचना पर नगर थाना पुलिस के अलावा ताराबाड़ी, अररिया आरएस ओपी अध्यक्ष, बैरगाछी ओपी अध्यक्ष, बीडीओ अररिया भी घटनास्थल पर पहुंचे. घायल दोनों बाइक सवार को अस्पताल लाया गया, जहां राहुल कुमार (40 वर्ष ) की मौत इलाज के दौरान हो गयी. घायल शुभम कुमार का इलाज चल रहा है. पुलिस ने हाइवा को जब्त कर नगर थाना ले आयी. क्षतिग्रस्त बाइक भी थाना ले आया गया. एसडीपीओ मो कासिम ने घटनास्थल व सदर अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी ली.
मिली जानकारी अनुसार मृतक खगड़िया जिला का रहने वाला है व घायल व्यक्ति पूर्णिया जिला के के नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
दोनों बाइक से कुर्साकांटा के लिए पूर्णिया से चला था. जानकारी अनुसार दोनों किसी कंस्ट्रक्शन कंपनी का स्टाफ है. कुर्साकांटा में पुल निर्माण कार्य को देखने जाने के क्रम में यह घटना घटी. दुर्घटनाग्रस्त बाइक संख्या बीआर 04 डी-2172 है. जबकि हाइवा का नंबर बीआर 38 जी-5805 है.