17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहां मिली जगह, मना लिया पिकनिक

नव वर्ष 2016 : जिला वासियों ने उत्साह के साथ किया नये साल का स्वागत 31 दिसंबर की रात 12 बजे ही लोग नव वर्ष पर उत्साहित थे. रात में लोग घरों से बाहर निकल आये और एक-दूसरे को नववर्ष की बधाई देने लगे. अररिया : नये साल के स्वागत को लेकर शुक्रवार को जिले […]

नव वर्ष 2016 : जिला वासियों ने उत्साह के साथ किया नये साल का स्वागत
31 दिसंबर की रात 12 बजे ही लोग नव वर्ष पर उत्साहित थे. रात में लोग घरों से बाहर निकल आये और एक-दूसरे को नववर्ष की बधाई देने लगे.
अररिया : नये साल के स्वागत को लेकर शुक्रवार को जिले भर में जश्न का माहौल रहा. वैसे तो लोगों का उत्साह 31 दिसंबर की रात 12 बजे ही परवान चढ़ चुका था. ठंड की परवाह किये बगैर आधी रात को लोग अपने घरों से बाहर निकल आये.
शहर के तकरीबन हर गली-मुहल्ले में लोगों का हुजूम सड़कों पर उतर आया. लोगों ने एक दूसरे को गले लगा कर नव वर्ष की शुभकामना दी. जगह-जगह आतिशबाजी के रंग आसमान में बिखरने लगे. शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर युवाओं की टोली देर रात तक डीजे की धुन पर थिरकते रहे. उत्साह और उमंग का ऐसा ही माहौल नये साल के पहले तारीख को दिन भर देखने को मिला
दी नव वर्ष की शुभकामना
नव वर्ष की शुभकामना के आदान-प्रदान का सिलसिला जो गुरुवार की आधी रात को आरंभ हुआ वह शुक्रवार देर शाम तक जारी रहा. शुभकामनाओं के आदान प्रदान के क्रम में लोग एक दूसरे को गले लगा कर व हाथ मिला कर लोगों ने अपनी खुशियों का इजहार किया. अपने से दूर रह रहे सगे-संबंधियों तक शुभकामना संदेश पहुंचाने के लिए लोगों ने मोबाइल व सोशल साइट्स का जम कर इस्तेमाल किया. संचार के इन माध्यमों के जरिये लोग अपने से दूर रह रहे परिजनों के नववर्ष की मुबारक बाद दी और एक दूसरे के जश्न में शरीक हुए.
युवाओं और छोटे बच्चों में दिखा उत्साह
नये साल के मौके पर युवा व बच्चे दिन भर उत्साहित रहे. अपने परिजन व मित्रों को नये साल की बधाई देने में वे सुबह से ही व्यस्त थे. नये साल के जश्न को खास बनाने के लिए युवाओं टोली मुख्यालय के विभिन्न जगहों पर पिकनिक का आनंद लेते दिखे.
मार्केटिंग यार्ड, रेलवे स्टेशन रोड स्थित आम बगान, केवीके परिसर, बाबा जी की कुटिया सहित कई जगहों पर युवाओं और बच्चों की टोली अपने साथियों के साथ पिकनिक मनाते हुए लजीज व्यंजनों के स्वाद के साथ नये साल का जश्न मनाते देखे गये.
नववर्ष पर नॉलेज मेला का आयोजन
फारबिसगंज प्रतिनिधि के अनुसार, स्थानीय मारवाड़ी अतिथि सदन में पाई क्लासेज द्वारा शुक्रवार को नॉलेज मेला का आयोजन किया गया. हर साल की भांति इस साल भी इस कार्यक्रम में करीब 10 स्कूल के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक विद्यासागर केसरी मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता से शुरू हुई. इसमें क्विज, ड्राइव, फैंसी ड्रेस आदि शामिल थे.
कार्यक्रम के दूसरे भाग में देर संध्या बच्चों के द्वारा किये गये प्रस्तुति उपस्थिति लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा व लोगों ने जम कर तालियां भी बजायी. मौके पर विधायक श्री केसरी ने संबोधन में कहा कि बच्चे को पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न गति-विधियों में भाग लेना चाहिए व उपस्थित बच्चे व अभिभावक को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम के अंत में बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया.
कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर कमेटी के धर्मेंद्र मरौठी, कार्तिक सिंह, सुमन भगत, करन सिंह, अमित सिंह, मनोज भगत, सौरभ अग्रवाल सहित अन्य मौजूद थे.
काली मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़
अररिया : नववर्ष के मौके पर मां खड्गेश्वरी महा काली मंदिर में सुबह से भक्तों की दर्शन के लिये लंबी कतार देखी गयी. नववर्ष के आगमन पर मां काली मंदिर में रात के ठीक बारह बजे शंख नाद किया गया व नववर्ष के मौके पर मां काली के साधक नानू बाबा द्वारा महा भोग लगाया गया. मंदिर को भी आकर्षक ढंग से सजाया गया था. इस मौके पर नानू बाबा ने बताया कि नववर्ष के मौके पर विश्व शांति के लिये हर वर्ष मां खड्गेश्वरी का महा भोग लगाया जाता है.
साथ ही इस वर्ष मां काली के आगे भक्तों के बैठने के लिए बरामदा का कार्य भी पूरा कर दिये जाने की बात उन्होंने कही. मौके पर अरुण मिश्रा, गंगा यादव, शंकर माली, शशि कांत दूबे, नंदकिशोर झा, गुड्डु कुमार, रोशन कुमार, हीरा राही आदि सहित दर्जनों भक्त सक्रिय दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें